दिनांक 22-03-2023 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को अवैध मादक पदार्थ (अफीम) की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (अफीम) (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 60 लाख़़ रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1- संजय यादव पुत्र वीरपाल यादव निवासी सरायकोटिया थाना फरीदपुर जनपद बरेली।
2- मक्खन लाल पुत्र हरिष्चन्द्र निवासी विनोवानगर खजुरिया थाना हजारा जनपद पीलीभीत हाल निवासी खजुरिया थाना संपूर्णानगर जनपद लखीमपुरखीरी।
बरामदगीः-
1- 12 कि0ग्रा0 अवैध मादक पदार्थ (अफीम) (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 60 लाख़़ रूपये)
2- 02 अदद मोबाइल फोन
3- 01 अदद आधार कार्ड
4- 01 अदद पैन कार्ड
5- 02 अदद स्कूटी
6- 05 कि0ग्राम गैस सिलेण्डर
7- रू0 04,53,000/-नगद
गिरफ्तारी का दिनांक एवं स्थान/समयः-
दिनंाक 22-03-2023 समय 21ः25 बजे चित्तेपुर नवदिया तिराहे से 50 मीटर दूरी पर चित्तेपुर नवदिया को जाने वाले रास्ते पर थाना बण्डा जनपद शाहजहांपुर।
विगत काफी दिनों से एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को अवैध मादक मदार्थ की तस्करी करने वाले अन्तराष्ट्रीय तस्करों के सक्र्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में श्री सत्यसेन यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार वर्मा एस0टी0एफ लखनऊ द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक-22.03.2023 को मुखबिर एवं विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एस0टी0एफ0 टीम को सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति जनपद षाहजहांपुर के थाना बण्डा क्षेत्र अर्न्तगत बण्डा-पुवायां मुख्य मार्ग से चित्तेपुर नवदिया तिराहे पर अलग-अलग स्कूटी से मौजूद है, जिनके पास अवैध सन्दिग्ध वस्तुयें हैं। इस सूचना पर निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार वर्मा द्वारा मय एस0टी0एफ0 टीम के जनपद शाहजहांपुर की एस0ओ0जी0 टीम को अवगत कराते हुये साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर आवष्यक घेराबंदी कर अभियुक्त संजय कुमार व मक्खन लाल उपरोक्त को मय उपरोक्त बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त संजय कुमार ने पूछताछ पर बताया कि मैं अपने परिचित विजय कुमार जो धनगढ़ी, नेपाल में रहता है, उससे अफीम मक्खन लाल के माध्यम से मंगवाता है तथा उसे अपने पार्टनर सद्दाम जो बरेली में रहता है, उसको देकर रूपया मक्खन के माध्यम से विजय के पास भिजवा देता है। आज उसके पास से जो रू0 4,53,000/- मिले हैं, वह पिछली बार मक्खन द्वारा लायी गयी एवं मेरे द्वारा बिक्री की गयी अफीम के हैं, जिसे मक्खन के माध्यम से विजय के पास पहुंचाता। गिरफ्तार अभियुक्त मक्खन ने बताया कि विजय कुमार के माध्यम से उसका परिचय संजय यादव से हुआ था। संजय जब माल के लिये कहता है, तब विजय माल तैयार करता है और वह छोटे गैस सिलेण्डर में नीचे का पेंदा काट कर उसमें तैयार पैक की हुयी अफीम भरकर पैक करके अपने एक व्यक्ति थारू जो नेपाल का रहने वाला है, उससे इण्डिया के बार्डर पर भेज देता है और मुझे फोन से बता देता है। मैं जाकर माल ले लेता हूं। उसके बाद माल को स्कूटी से ले जाकर संजय को उसके उसके बताये स्थान पर देता हूं। माल के एवज में जो रूपया संजय उसे देता है, उसेे सही सलामत ले जाकर विजय तक पहंचा देता है। इस काम का उसे एक हजार रूपये प्रति किलों की दर से मिलता है। आज यह माल स्कूटी के पायदान पर गैस सिलेण्डर में लेकर आया था, गैस सिलेण्डर की वजह से किसी को मुझ पर षक नहीं हुआ और संजय से फोन पर बातचीत करके पुवांया बण्डा रोड पर आया और तयषुदा समय पर संजय भी आ गया था। हम लोग आपस में माल व रूपये का लेनदेन कर रहे थे कि पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बण्डा, जनपद शाहजहांपुर में मु0अ0सं0 175/23 धारा 8/22 एनडीपीएस ऐक्ट पंजीकृत कराकर अग्रिम विधिक स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
-----