रक्षा मंत्रालय एवं सेना में भर्ती, उच्चाधिकारी बनकर धन उगाही करने वाला गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 2, 2023

रक्षा मंत्रालय एवं सेना में भर्ती, उच्चाधिकारी बनकर धन उगाही करने वाला गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया)भारतीय नौसेना में उच्चाधिकारी बनकर भारतीय रक्षा मंत्रालय व भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर अवैधानिक रूप से धन उगाही करने वाले, अन्तर्राज्यीय गिरोह का सरगना कमिश्नरेट गौतमबुद्वनगर से उ00प्र0 व मिलिट्री इन्टेलीजेन्स (ऊधमपुर जम्मू0/कष्मीर) की गोपनीय सूचना के आधार पर भारतीय नौसेना में उच्चाधिकारी बनकर नौकरी के नाम पर फर्जी तरीके से धन उगाही करने वाले सरगना कमिश्नरेट गौतमबुद्वनगर से गिरफ्तार करने/गैंग का अनावरण करने मंे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः

1- अतुल माथुर पुत्र कालीचरन निवासी नगला अस्थर, थाना सहावरगेट, जनपद कासगंज। 

बरामदगीः-

1- 02 अदद पी कैप इण्डियन नेवी।

2- 02 अदद पी कैप व्हाइट कलर इण्डियन नेवी आॅफिसर।

3- 01 अदद जंगल वर्दी पैंट।

4- 03 जोडी जूते अदद इण्डियन नेवी डीएमएस । 

5- 02 अदद काम्बैट इण्डियन नेवी फुल यूनिफार्म।

6- 02 अदद ब्लैक पैंट इण्डियन नेवी । 

7- 01 अदद जर्सी इण्डियन नेवी । 

8- 02 अदद टी-षर्ट सफेद कलर इण्डियन नेवी । 

9- 01 अदद लैपटाप मय चार्जर।

10- 06 जोड़ी इण्डियन नेवी लेप्टीनेंट कमांडर रैंक। 

11- 06 अदद इण्डियन नेवी आईकार्ड कवर।

12- 02 जोडी इण्डियन नेवी व्हाइट यूनिफार्म।

13- 01 अदद आईकार्ड डोरी इण्डियन नेवी ।

14- 03 अदद रबर स्टाम्प। 

15- 01 अदद स्टाम्प पैड । 

16- 02 अदद इण्डियन नेवी यूनिफार्म नेम प्लेट अतुल माथुर। 

17- 01 अदद बैल्ट इण्डियन नेवी ब्लैक व व्हाइट । 

18- 01 अदद आर्मी कैण्टीन कार्ड हवलदार कालीचरन।

19- 01 अदद इण्डियन नवल एकेडमी आईडन्टी कार्ड अतुल माथुर। 

20- 06 अदद पासपोर्ट साईज फोटो यूनिफार्म ।

21- 02 अदद आर्मी कैरी बैग। 

22- 01 कार न0 -यू0पी0 87 आर -5984

23- 02 अदद मोबाइल फोन।

24- 02 अदद चैक बुक।

25- 03 अदद आधार कार्ड अतुल माथुर।  

26- नगद रू0 3770/-

27- 01 अदद आईकार्ड आई0आई0एल0एम0 कालेज गौ0नगर।

28- 02 अदद एटीएम कार्ड।

29- 02 अदद परिचय पुत्र दयाल सिंह काॅंलेज दिल्ली।

30- 01 अदद वोटर कार्ड।

31- 02 अदद पास बुक।

32- 01 अदद पैन कार्ड।

33- 02 अदद जियो सिम

34- 01 अदद डायरी।

35- 01 अदद पीली धातु की चैन व अंगूठी।

गिरफ्तारी का स्थान व समयः-

दिनांकः-28-02-2023 समयः-22.30 बजे, स्थानः-सेक्टर-120 आम्रपाली जोडियाॅक आर्पटमेंट नोएडा, थाना सेक्टर-113  कमिश्नरेट गौतमबुद्वनगर।

एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को भारतीय रक्षा मंत्रालय व भारतीय सेना में सरकारी पद नियुक्ति हेतु फर्जी तरीके से धन उगाही करने वाले संगठित गिरोहांे के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी। जिनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ की इकाइयों/टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही हेतु निर्देेशित किया गया था, जिसके क्रम में श्री राकेश, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, आगरा के पर्यवेक्षण में पुलिस उपाधीक्षक श्री उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन/मिलिट्री इन्टेलीजेन्स (ऊधमपुर जम्मू0/कष्मीर) द्वारा गोपनीय सूचना के माध्यम से ज्ञात हुआ कि दिनांक 28-02-2023 को भारतीय रक्षा मंत्रालय व भारतीय सेना में सरकारी नौकरी के नाम पर फर्जी तरीके से धन उगाही करने वाले संगठित गिरोह के सरगना सेक्टर-120 आम्रपाली जोडियाॅक आर्पटमेंट नोएडा, थाना सेक्टर-113 कमिश्नरेट गौतमबुद्वनगर अपनी गाड़ी से आने वाला है। इस सूचना पर निरीक्षक यतीन्द्र षर्मा, मुख्य आरक्षीगण रामनरेष सिंह, बृजराज सिंह, अरविन्द सिंह, बल्देव सिंह, मु0आ0कमा0 राजपाल सिंह, आ0चा0 बृजकिषोर के मुखबिर व स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उसके बताये गये स्थान पर आवश्यक घेराबन्दी करते हुए उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

      गिरफ्तार अभियुक्त/सरगना अतुल माथुर (फर्जी लेप्टीनेंट कमांडर) ने पूछताछ मे बताया कि बेरोजगार युवकों को सेना में भर्ती कराने के नाम पर प्रत्येक युवक से दस-बीस लाख रूपये लिये जाते हैं साथ ही उनसे उनके शैक्षिक, जाति, निवास प्रमाण-पत्रों आदि कि मूल कपी रख ली जाती है। इन युवकों को सनी कुमार जो मेरा भाई है व बृजकिषोर नि0 नगला अस्थर, थाना सहावरगेट, जनपद कासगंज, विपिन कुमार नि0 राया मथुरा ,अमित वाष्णेय पुत्र अषोक कुमार नि0 डिवाई बुलन्दषहर हम अपने सम्पर्कों के माध्यम से फर्जी भर्ती प्रक्रिया हेतु अजय उर्फ अनिल कुमार नि0 मेरठ, जो भारतीय रक्षा मंत्रालय में मिनिस्टीरियल स्टाफ है, जो अथ्यर्थियों के फार्म में कूटरचना करके एवं भारतीय रक्षा मंत्रालय का गेट पास बनवाता है और उन्हें अभ्यर्थियों को देकर भ्रम में डालता है कि आपकी ज्वानिंग विभिन्न पदों पर सही तरीके से हो रही है। हमारे पास आये हुए ग्रामीण युवक/युवतियो को मेरे द्वारा खुद को लेप्टीनेंट कमांडर, इण्डियन नेवी के पद पर प्रदर्शित कर युवको को भरोसे मे लेकर उनकी फर्जी भर्ती प्रक्रिया की जाती है। भर्ती प्रक्रिया से प्राप्त धन हम लोग आपस में बांट लेते हैं। 

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में प्रकाश में आये गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं तथा गिरफ्तार/वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सेक्टर-113 कमिश्नरेट गौतमबुद्वनगर में मु0अ0सं0 076/2023 धारा 170/171/419/420/467/ 468/471/386  भादवि पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है

Post Top Ad