संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने ट्वीट किया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा कल किम्बरली प्रक्रिया पर संकल्प को अपनाया गया। भारत किम्बरले प्रोसेस सर्टिफिकेशन स्कीम के संस्थापक सदस्यों में से एक है, जिसने हीरों के वैध व्यापार को बचाने में मदद की है।
किम्बरली प्रोसेस सर्टिफिकेशन स्कीम (केपीसीएस) में भाग लेने वाले देशों को यह प्रमाणित करने की आवश्यकता होती है कि उनके कच्चे हीरे का निर्यात संघर्ष-मुक्त है और उनका उत्पादन कुछ न्यूनतम मानकों के अनुपालन में किया गया है। इस योजना में भाग लेने वाले देशों को एक राष्ट्रीय प्रमाणन योजना स्थापित करने की भी आवश्यकता है, जिसमें केपीसीएस के अनुपालन (Compliance) की निगरानी और पुष्टि करने की प्रक्रिया शामिल है।
(रिपोर्ट: शाश्वत तिवारी)