बाजार नियामक की गणना के अनुसार, वारसी ने 29.43 लाख रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि उनकी पत्नी के पास 37.56 लाख रुपये थे।
सेबी ने मामले में अभिनेता दंपति के साथ-साथ अन्य आरोपियों द्वारा किए गए मुनाफे को जब्त करने का निर्देश दिया है। ये कमाई पिछले साल 27 अप्रैल से 30 सितंबर के बीच हुई थी। कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी ने कहा, ‘साधना ब्रॉडकास्ट के प्रमोटर, अरशद वारसी, यूट्यूब चैनल ‘मनीवाइज’ और ‘द एडवाइजर’ के निर्माता मनीष मिश्रा निवेशकों को कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह देते हैं, शेयर्स की कीमत बढ़ा-चढ़ाकर बताते हैं और फिर डंप कर देते हैं।