PM मोदी CM योगी के साथ मिलकर निषाद समाज को नया बल मिला मंत्री संजय निषाद - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 16, 2023

PM मोदी CM योगी के साथ मिलकर निषाद समाज को नया बल मिला मंत्री संजय निषाद


लखनऊ ( मानवी मीडिया)राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी एवं मंत्री मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश, डॉ0 संजय निषाद  ने जनपद सिद्धार्थनगर के भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के संबध में प्रेसवार्ता की तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। 

मंत्री डॉक्टर संजय निषाद  ने कहा कि मत्स्य विभाग द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिया जा रहा है अनियमितता पाए जाने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  ने मत्स्य विभाग को बेहतर बनाने के लिए इस विभाग को अलग से बनाया है जिससे निषाद समाज के लोगों का उत्थान हो सके। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मछुआरे समाज के लिए मत्स्य कल्याण बोर्ड की स्थापना की है जिसमें 70 साल से दबे, कुचले एवं अंग्रेजों मुगलों द्वारा उत्पीड़न किया गया है, उनके उत्थान के लिए योजना बनाई गई है। जिससे उनके गांव में लाइब्रेरी कम्युनिटी हॉल के साथ-साथ जिनके मकान बाढ़ आ जाने की वजह से उजड़ गए हैं उनको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाए जाएंगे साथ ही दुर्घटनाओं में घायल बीमारियों के लिए कल्याण बोर्ड के द्वारा धनराशि देकर उनका बेहतर इलाज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें सशक्त बनाने के लिए ट्रेनिंग सेंटर की खोले जाएंगे जिससे उनको ट्रेनिंग दी जा सके और विभाग के जरिए अनुदान देकर अपना कारोबार कर सकें।

मंत्री मत्स्य, उ0प्र0 सरकार डा0 संजय निषाद द्वारा प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के सानिध्य में भाजपा के साथ मिलकर निषाद समाज को एक नया बल मिला है।

Post Top Ad