बीच सड़क रोका सीएम बोम्मई का काफिला, डिक्की खोल तलाशी लेने लगे चुनाव अधिकारी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 31, 2023

बीच सड़क रोका सीएम बोम्मई का काफिला, डिक्की खोल तलाशी लेने लगे चुनाव अधिकारी


बेंगलुरु:(मानवी मीडियाकर्नाटक में विधानसभा चुनाव के तारीख का ऐलान हो चुका है. 10 मई को वोट डाले जाएंगे और रिजल्ट 13 मई को आएगा. चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता  लागू हो चुका है. ऐसे में चुनाव अधिकारी प्रचार से जुड़ी हर छोटी-बड़ी घटनाओं पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. इसी कड़ी में चुनाव अधिकारियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का काफिला रोक दिया और डिक्की खोलकर तलाशी ली. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शुक्रवार को चिक्काबल्लापुरा जिले में एक मंदिर जा रहे थे, तभी उनके काफिले को बीच रास्ते चुनाव अधिकारियों ने रोका. अधिकारियों ने कार के अंदर और डिक्की की तलाशी ली. समाचार एजेंसी  इसका एक वीडियो भी ट्वीट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चुनाव आयोग के अधिकारी सीएम बोम्मई की कार को रोकते हैं और तलाशी में लग जाते हैं.

बुधवार को चुनाव के ऐलान के बाद बोम्मई ने अपनी सरकारी गाड़ी भी सरेंडर कर दी है. बताया जा रहा है कि इसी वजह से वह एक प्राइवेट कार से घाटी सुब्रमण्य मंदिर जा रहे थे. तभी एक चेकपोस्ट पर उनकी कार को अधिकारियों ने रोका. हालांकि, तलाशी के दौरान चुनाव अधिकारियों को कार से खुद भी अवैध सामग्री नहीं मिली. ऐसे में अधिकारियों ने सीएम को जाने दिया.

Post Top Ad