लखनऊ: (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश की राजधानी के किसी भी मल्टी लेवल पार्किंग में लगातार 15 दिन तक कोई गाड़ी नहीं खड़ी की जा सकेगी। पार्किंगों में खड़ी ऐसी सभी गाड़ियों की सूची बनाकर उन्हें नगर निगम के डंपिंग यार्ड में भेजा जाए। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कैसरबाग और उसके आसपास औचक निरीक्षण के बाद इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। आदेश के मुताबिक हर 15 दिन पर लगातार खड़े वाहन हटवाए जाएंगे और पार्किंग की साफ सफाई करवायी जाएगी। औचक निरीक्षण में कैसरबाग बस स्टैंड स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में दर्जनों गाड़ियां ऐसी मिली थीं जो 15 दिन पहले यहां खड़ी की गई थीं लेकिन उसके बाद इन्हें एक बार भी निकाला नहीं गया। इसके बाद ही डीएम ने लखनऊ की सभी मल्टी लेवल पार्किंगों के लिए नया आदेश जारी कर दिया। अब नगर निगम और एलडीए अपने स्तर से इन पार्किंगों में सर्वे और कार्रवाई शुरू करेंगे।
डैमेज पाइपों का न हो इस्तेमाल
खयालीगंज पंपिंग स्टेशन और सीवर लाइन का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने कुछ जगहों पर सीवर पाइप लाइनें टूटी हुई मिलीं। इसपर डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी सूरत में घटिया क्वालिटी के पाइप इस्तेमाल न किए जाएं। जांच में गड़बड़ी मिलने पर कार्यदायी संस्था के खिलाफ एफआईआर कर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
सड़क से लेकर पार्किंग तक लावारिस गाड़ियां
कैसरबाग और उसके आसपास निरीक्षण के दौरान पार्किंग के अलावा जगह जगह सड़क पर भी लावारिस गाड़ियां मिलीं। डीएम ने निर्देश दिया कि ऐसी गाड़ियों के मालिकों को फोन कर हटाने को कहा जाए। इसके बाद दो दिन में न हटें तो डंपिंग यार्ड भेज दिया जाए। ऐसे वाहन स्वामियों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। लाटूश रोड पर कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर तक सामान रखकर घेर लिया है।
डीएम ने ऐसे दुकानदारों को भी अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। निरीक्षण में पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक आफ इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक के सामने भी सड़क पर गाड़ियां मिलीं। सभी को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया।