नई दिल्ली (मानवी मीडिया) संसद में राहुल गांधी से माफी मांगने और अदाणी मुद्दे पर जेपीसी गठित करने की मांग को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच शुरू राजनीतिक लड़ाई अब एक नया स्वरूप लेने लगी है।
सोमवार को लाया जा सकता है प्रस्ताव
फिलहाल राहुल गांधी को जिस तरह से सूरत कोर्ट का फैसला आने के बाद चौबीस घंटे के अंदर लोकसभा की सदस्यता के अयोग्य ठहराया गया और अब बंगला भी खाली करने का उन्हें नोटिस दिया गया है, उसके बाद कांग्रेस जवाबी कार्रवाई की तैयारी में है। जिसमें उन्होंने अपने निशाने पर सबसे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिया है। जिसके खिलाफ अब उसने अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला लिया है। माना जा रहा है कि पूरी औपचारिकता के बाद सोमवार को विपक्ष सदन में इस प्रस्ताव को पेश भी करेगा।
इन प्रमुख मुद्दों को लेकर प्रस्ताव लाने की है तैयारी
इस प्रस्ताव में के अलावा कुछ दूसरे दलों के सदस्यों को भी हस्ताक्षर होंगे। अविश्वास प्रस्ताव के लिए कम से कम 50 सदस्यों के हस्ताक्षर जरूरी होते हैं। विरोध प्रदर्शन के जरिए जहां कांग्रेस सड़क पर राजनीति गर्म कर रही है वहीं लोकसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सदन के अंदर अद्यक्ष और सरकार को घेरने की कोशिश होगी।