लखनऊ: (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश में एक अप्रैल से हाइवे पर सफर महंगा हो जाएगा। सड़कों की स्थिति में सुधार के बाद अब टोल टैक्स की बढ़ोत्तरी का भार भी कार चालकों को झेलना होगा। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। इस प्रस्ताव के तहत कानपुर, रायबरेली और अयोध्या हाइवे पर टोल टैक्स में वृद्धि होगी। टोल टैक्स में 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव भेजा गया है। प्रदेश के तीन हाइवे पर टोल टैक्स में वृद्धि का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है।
यूपी के एनएच पर गाड़ियों को उतारना महंगा पड़ने वाला है। कानपुर, रायबरेली, अयोध्या हाईवे पर कार लेकर जाने वालों की जेबें ढीली होंगी। एनएचएआई की ओर से टोल टैक्स में वृद्धि का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है। माना जा रहा है कि एनएचएआई के प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद नई दरें 31 मार्च की रात 12 बजे से लागू कर दी जाएंगी। इस दिन से तीन हाइवे पर गाड़ी उतारना महंगा हो जाएगा। दरअसल, वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ एनएचएआई टोल टैक्स की दर में बदलाव करती है। इस बार तीन हाइवे के टोल टैक्स रिवीजन का प्रस्ताव केंद्र को भेजे जाने की जानकारी मिली है।
एनएचएआई की ओर से कानपुर हाइवे पर नवाबगंज, अयोध्या हाइवे पर अहमदपुर एवं रोहिणी और रायबरेली हाइवे पर दखिना में स्थित टोल प्लाजा पर वाहनों से टैक्स की वसूली की जाती है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया का कहना है कि टोल टैक्स की दरों की समीक्षा की गई है। इसके आधार पर इस बार भी टोल दरों में 10 फीसदी की वृद्धि की तैयारी है। प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है। सीतापुर हाइवे के इटौंजा टोल पर नई दर लागू नहीं होने की बात कही जा रही है।
अहमदपुर टोल अभी कार से 110 रुपए और दोनों तरफ का 160 रुपए लिया जाता है। छोटे कॉमर्शियल से 175 रुपए और दोनों तरफ क 260 रुपए लिया जाता है। इसी प्रकार दखिना टोल पर कार का 105 रुपए और दोनों तरफ का चार्ज 160 रुपए टैक्स लगता है। छोटे कॉमर्शियल वाहनों से एक तरफ का 170 रुपए और दोनों तरफ का 255 रुपए टैक्स लगता है। रोहिणी टोल पर कार का 115 रुपए और दोनों तरफ का 170 रुपए टैक्स लगता है। छोटे कॉमर्शियल वाहनों से एक तरफ का 185 रुपए और दोनों तरफ का 250 रुपए टोल टैक्स लगता है।