नई दिल्ली (मानवी मीडिया) कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को नोटिस दिया और दावा किया कि सिंह ने पहले से कोई नोटिस दिए बिना राहुल गांधी के विरुद्ध ‘अपमानजनक और निराधार’ आरोप लगाए जो निचले सदन के नियमों का उल्लंघन है।
उन्होंने लोकसभा के नियम 352 (2) और नियम 353 के उल्लंघन का हवाला देते हुए बिरला से यह आग्रह भी किया कि इस मामले को राजनाथ सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए आगे बढ़ाना चाहिए। टैगोर ने रक्षा मंत्री द्वारा राहुल गांधी की ब्रिटेन से जुड़ी एक टिप्पणी को लेकर सदन में 13 मार्च दिए गए वक्तव्य का हवाला दिया और दावा किया कि सिंह ने पहले नोटिस दिए बिना यह विषय उठाया तथा फिर बिना किसी तथ्य के आरोप लगाए जिसे कई अन्य सदस्यों ने दोहराया।
उन्होंने कहा, ‘‘यह चिंता की बात है कि एक संसद सदस्य के चरित्र हनन को न सिर्फ होने दिया गया, बल्कि इसके लिए बढ़ावा भी दिया गया क्योंकि राहुल गांधी को अपनी बात रखने का मौका नहीं मिला।’’
उल्लेखनीय है कि 13 मार्च को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा था कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लंदन में जाकर भारत को बदनाम करने की कोशिश की है।’’ उन्होंने कहा था, ‘‘पूरे सदन के द्वारा उनके (राहुल के) इस व्यवहार की निंदा की जानी चाहिए और आपके द्वारा यह निर्देश दिया जाना चाहिए कि संसद के फोरम पर वे क्षमा याचना करें।’’