स्वास्थ्य मंत्रालय और सूचना प्रसारण मंत्रालय में बनी सहमति, ओटीटी पर जल्द लागू होगा कोटपा कानून - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 22, 2023

स्वास्थ्य मंत्रालय और सूचना प्रसारण मंत्रालय में बनी सहमति, ओटीटी पर जल्द लागू होगा कोटपा कानून


नई दिल्ली  (
मानवी मीडियावेब सीरीज और फिल्मों के जरिए धूम्रपान को बढ़ावा दे रहे ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म की नकेल जल्द ही कसने वाली है। 

ओटीटी प्लेटफॉर्म को धूम्रपान रोधी कोटपा कानून के दायरे में लाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सहमति बन गई है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस यानी 31 मई को इससे जुड़ी अधिसूचना जारी हो सकती है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक आला अधिकारी ने जागरण प्राइम को बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ कई दौर की बातचीत के बाद तंबाकू नियंत्रण कानून, सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003 में बदलाव पर सहमति बन गई है। 

ओटीटी को भी कोटपा के दायरे में लाया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सूत्रों की मानें तो स्वास्थ्य मंत्रालय विश्व तंबाकू निषेध दिवस यानी 31 मई को इससे जुड़ी अधिसूचना जारी करने की तैयारी में है।

Post Top Ad