डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की फरंगी महली से मुलाकात - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 4, 2023

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की फरंगी महली से मुलाकात


लखनऊ (मानवी मीडिया)  देश के दो बड़े धार्मिक पर्व होली और शबे बरात नजदीक है। दोनों ही पर्व 7 मार्च को मनाया जायेगा। ऐसे में दोनों त्योहारों के माहौल की संवेदनशीलता को देखते यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली से मुलाकात की।

बता दें कि त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने को लेकर सरकार ने हर तरीके से कमर कस ली है। वहीं मुस्लिम समाज ने भी सहयोग करने में अपनी दरियादिली दिखा रहा है। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की जारी की गयी एडवाइजरी में कहा गया है कि मुस्लिम समाज होली के दिन रंग खेलने के समय के बाद ही कब्रिस्तानों की ओर रुख करेगा। वहीं बैठक में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने शबे बरात त्योहार को लेकर शासन-प्रशासन से सभी इंतेजाम को पूरा कराए जाने की अपील की। इसके अलावा बैठक में त्योहार में किसी भी तरह से आसामाजिक तत्व माहौल खराब न करें इस पर भी चर्चा हुई।

मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कि देश की गंगा-जमुनी सभ्यता और रिवायत का ख्याल करते हुए एक दूसरे के धार्मिक जज्बात का ख्याल रखें। वहीं इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मौलाना की अपील और सहयोग के लिए उनकी सराहना की।

बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार पूरी तरह से दोनों त्योहारों को सकुशल निपटाने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि दोनों त्योहारों में बिजली-पानी से लेकर सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि अक्सर होली के रंग आंखों में पड़ जाने या त्वचा से संबंधित रोगों की शिकायतें आती हैं। जिसको लेकर सभी अस्पतालों और डॉक्टरों को निर्देश दे दिए हैं। हर जगह एंबुलेंस भी तैनात रहेंगी।

Post Top Ad