बकायेदारी पर सात भवन सील - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 1, 2023

बकायेदारी पर सात भवन सील


लखनऊ  (मानवी मीडियागृहकर जमा न करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने अभियान चलाया। शहर में ऐसे बड़े सात बकायेदारों के भवन सील कर दिए। जबकि एक से 75,174 रुपये जमा कराए। मंगलवार को नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देश पर बड़े गृहकर बकायेदारों के खिलाफ कुर्की व वसूली अभियान चलाया गया। जोन-2 क्षेत्र अंतर्गत जोनल अधिकारी नंद किशोर के नेतृत्व में टीम नेहरू चन्द्रभानु गुप्त नगर पहुंची। 

जहां, मुन्ने लाल काजी ट्रस्ट पर गृहकर 5,99,607 रुपये, मदन लाल अध्यासी पर 57,678, दुर्गा पेंटर अध्यासी पर 34,610 व मालवीय नगर में भवन स्वामी शान्ती देवी गुप्ता पत्नी एसएसगुप्ता पर 18,05,740 रुपये बकाया होने पर इनके भवन सील कर दिए। इसी तरह जोन-6 में सहायक नगर आयुक्त/डिप्टी कलेक्टर यमुनाधर चौहान के नेतृत्व में वार्ड बालागंज में कार्रवाई की गई।  

जहां, टीम ने राजा राम पर 7, 14, 212 रुपये, अमित चैनू पर 64,735, आशा रावत पर 50,199 पर बकाया होने पर इनके भवन सील कर दिए। यहां आंशिक भुगतान के तौर पर 75,174 रुपये वसूले गए।

अतिक्रमण हटाकर जब्त किया सामान
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देश पर मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रवर्तन टीम ने सभी मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाया। जो-1 के अंतर्गत चारबाग स्थित रविन्द्रालय से मोहन होटल, बासमंडी चौराहे के आसपास कार्रवाई की। 

जिसमें पांच ठेले रोड से हटाने के साथ एक ट्रक सामान जब्त किया। लालबाग में बरामदे में काउन्टर लगा कर अतिक्रमण किए दुकानदारों से पांच सौ रुपये जुर्माना वसूल किया। जोन-2 में भी वार्ड राजाबाजार में चरक चौराहें के आसपास व वार्ड मोतीलाल नेहरू चंद्रभानु गुप्त नगर में मवैया से दुर्गापुरी पर अतिक्रमण हटाया गया।

Post Top Ad