लखनऊ, (मानवी मीडिया) उमेश पाल हत्याकांड में बरेली जेल में रची गई साजिश और हाल ही में मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को जेल में सुविधाएं देने के मामले सामने आने पर कारागार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने कड़े निर्देश दिए हैं। मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उन्होंने महानिरीक्षक कारागार समेत जेल अधिकारियों से संवाद किया।
कारागार मंत्री ने जेलों को 100 बॉडीवार्न कैमरे दिए जाने की बात कही। साथ ही उन्होंने सभी गंभीर अपराधियों की सजा के दौरान सीसीटीवी के माध्यम से 24 घंटे निगरानी करने के निर्देश दिए। कारागार मंत्री ने कहा कि कई बार जेल स्टाफ की संलिप्तता अपराधियों के साथ नजर आई है ,ऐसे स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।