विपक्ष-अब तो फैसला देने वाली अदालतों पर सवाल उठ रहे हैं:: प्रधानमंत्री मोदी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 28, 2023

विपक्ष-अब तो फैसला देने वाली अदालतों पर सवाल उठ रहे हैं:: प्रधानमंत्री मोदी

लखनऊ (मानवी मीडिया)-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा केंद्रीय कार्यालय (विस्तार) का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा के आवासीय परिसर और सभागार का उद्घाटन किया। इसके बाद अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि कार्यालय की आत्मा हमारा कार्यकर्ता है, यह सिर्फ भवन का विस्तार नहीं, हर एक कार्यकर्ता के सपनों का विस्तार है। पीएम मोदी ने कहा जब जनसंघ की शुरुआत हुई तो दिल्ली के अजमेरी गेट के पास एक छोटे से ऑफिस से इसकी शुरुआत हुई, उस वक्त हम देश के लिए बड़े सपने देखने वाली छोटी पार्टी थे। आज उत्तर से दक्षिण तक.. पूरब से पश्चिम तक, भाजपा एकमात्र पैन इंडिया पार्टी है। भाजपा एकमात्र अखिल भारतीय राजनीतिक दल है। कर्नाटक में हमारी पार्टी नंबर वन है। परिवारवादी राजनीतिक दलों के बीच भाजपा एक ऐसा राजनीतिक दल है, जो युवाओं को अवसर देता है। हमें भारत की महिलाओं का आशीर्वाद प्राप्त है। मोदी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि आज फैसला लेने वाली अदालतों पर सवाल उठ रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में दिल्ली में 1984 में हुई हिंसा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, देश 1984 के उस काले दौर को देश कभी नहीं भूल सकता। उन चुनावों में कांग्रेस को ऐतिहासिक जनादेश मिला था, भावुकता का माहौल था। पीएम मोदी ने बीजेपी के शुरुआती सियासी सफर का जिक्र कर कहा, हम उस लहर में पूरी तरह से तबाह हो गए थे, लेकिन हम निराश नहीं हुए और दूसरों को दोष नहीं दिया।

Post Top Ad