फतेहपुर: (मानवी मीडिया) उमेश हत्याकांड के बाद जिले में अतीक अहदम के करीबी रहे मोहम्मद अतहर खां के हिस्ट्रीशीटर बेटे मो. अहमद को पुलिस ने रिमांड में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर लाइसेंसी राइफल और प्रतिबंधित रिवाल्वर बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि फतेहपुर के मोहम्मद अतहर खां के घर माफिया अतीक अहमद का आना-जाना था। अतीक के साथ में मोहम्मद अतहर खां की फोटो भी सामने आई थी।
पुलिस रिमांड में असलहा और कारतूस मिले
बुधवार को पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद अहमद को पुलिस ने आठ घंटे की रिमांड में लेकर पूछताछ की। इस दौरान उसकी निशानदेही पर एक ईंट भट्ठे के नीचे से लाइसेंसी राइफल और 38 बोर का प्रतिबंधित रिवाल्वर के साथ भारी मात्रा में कारतूस पुलिस ने बरामद किया है।पुलिस के अनुसार बरामद लाइसेंसी राइफल उसके फरार आरोपी भाई जर्रार अहमद की बताई जा रही है।इसका लाइसेंस मूल पते को छिपाकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे शहर के खेलदार के पते से हासिल किया गया है। वहीं पुलिस को एक 38 बोर का प्रतिबंधित रिवाल्वर के साथ राइफल के 20 और पांच कारतूस रिवाल्वर के मिले हैं। मामले में पुलिस ने अपराधी हिस्ट्रीशीटर सहित उसके वांछित भाई जर्रार अहमद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।