अतीक अहमद कनेक्शन: करीबी मोहमद अहमद के बेटे से मिली प्रतिबंधित रिवाल्वर और रायफल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 22, 2023

अतीक अहमद कनेक्शन: करीबी मोहमद अहमद के बेटे से मिली प्रतिबंधित रिवाल्वर और रायफल


फतेहपुर: (
मानवी मीडियाउमेश हत्याकांड के बाद जिले में अतीक अहदम के करीबी रहे मोहम्मद अतहर खां के हिस्ट्रीशीटर बेटे मो. अहमद को पुलिस ने रिमांड में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर लाइसेंसी राइफल और प्रतिबंधित रिवाल्वर बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि फतेहपुर के मोहम्मद अतहर खां के घर माफिया अतीक अहमद का आना-जाना था। अतीक के साथ में मोहम्मद अतहर खां की फोटो भी सामने आई थी।

अतीक के करीबी रहे खखरेरू थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव निवासी अतहर खान के बेटे मोहम्मद अहमद का घर गांव में था, जिसने आलीशान अवैध इमारत खड़ी की थी। 16 मार्च को उसकी ये इमारत बुलडोजर से गिरा दी गई थी।

पुलिस रिमांड में असलहा और कारतूस मिले

बुधवार को पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद अहमद को पुलिस ने आठ घंटे की रिमांड में लेकर पूछताछ की। इस दौरान उसकी निशानदेही पर एक ईंट भट्ठे के नीचे से लाइसेंसी राइफल और 38 बोर का प्रतिबंधित रिवाल्वर के साथ भारी मात्रा में कारतूस पुलिस ने बरामद किया है।पुलिस के अनुसार बरामद लाइसेंसी राइफल उसके फरार आरोपी भाई जर्रार अहमद की बताई जा रही है। 

इसका लाइसेंस मूल पते को छिपाकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे शहर के खेलदार के पते से हासिल किया गया है। वहीं पुलिस को एक 38 बोर का प्रतिबंधित रिवाल्वर के साथ राइफल के 20 और पांच कारतूस रिवाल्वर के मिले हैं। मामले में पुलिस ने अपराधी हिस्ट्रीशीटर सहित उसके वांछित भाई जर्रार अहमद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

कई मुकदमे हैं दर्ज

हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद अहमद पर जिले के खखरेरू, किशनपुर और धाता थाने में हत्या, लूट, गैंगेस्टर, एसएसटी एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में अपराधी को जेल भेजा गया है।

Post Top Ad