धार्मिक स्थल, रिहायशी इलाके में अवैध मीट कि दुकान से नागरिकों का जीना मुहाल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 26, 2023

धार्मिक स्थल, रिहायशी इलाके में अवैध मीट कि दुकान से नागरिकों का जीना मुहाल

लखनऊ (मानवी मीडिया)राजधानी लखनऊ के थाना गुडंबा क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर चौराहा पर स्थित अतीक मीट शॉप आसपास के रहने वालों और दुकानदारों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है।

 कुर्सी रोड निकट पहाड़पुर चौराहे से कल्याणपुर मार्ग पर पॉस रिहायशी इलाके में बड़ी आबादी के बीच स्थित अतीक मीट शॉप का दबंग मालिक मोहम्मद अतीक जिम्मेदार प्रशासनिक अमले और पुलिस प्रशासन को मुंह चढ़ाते हुए काफी लंबे समय से अवैध मीट शॉप का संचालन कर रहा है।

 योगी सरकार के पहले कार्यकाल में शहर में संचालित होने वाली मीट की दुकानों को लेकर नीतियों का निर्धारण सरकार की मंशा के अनुरूप नगर निगम द्वारा किया गया था।

 नगर निगम ने नियम बनाए थे कि धार्मिक स्थलों के 100 मीटर के दायरे में, आबादी के बीच में, मीट की दुकानों का संचालन नहीं किया जाएगा।

 अन्य जगहों पर चलने के लिए भी मीट की दुकानों के लिए नियमों का निर्धारण किया गया था जिसमें की यदि मीट की दुकान संचालित करनी है तो साफ सफाई का ध्यान रखना होगा, निकलने वाले अपशिष्ट का निस्तारण ऐसे करना होगा कि किसी को असुविधा ना हो, किसी प्रकार की गंदगी ना हो, दुकान के आगे शीशे के दरवाजे लगवाने होंगे तथा मीट को ढककर बेचा जाएगा। कटे हुए मीट का किसी प्रकार से प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। उसके बाद नियमों के अनुरूप नगर निगम द्वारा मीट की दुकान के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।

 लेकिन अतीक मीट शॉप का मालिक मोहम्मद अतीक अपनी दबंगई के बल पर तमाम नियमों कानूनों को ना मानते हुए मीट की दुकान का संचालन कर रहा है। जिसके कारण आसपास मीट दुकान से निकलने वाले  अपशिष्ट को बेतरबी ढंग से दुकान के बाहर ही फेंक दिया जाता है। जिसके कारण आसपास के अन्य दुकानदार जो कि मिठाई, खाने पीने का सामान,फल, पान की दुकान,चाय की दुकान तथा अन्य प्रकार के कारोबार कर रहे हैं, उनका जीना मुहाल हो गया है।

आवागमन का रास्ता होने के कारण निकलने वाले नागरिकों को भी दुर्गंध एवं गंदगी का सामना करना पड़ता है।

 सातों दिन गंदगी पूर्ण माहौल से क्षेत्र में तमाम तरह की संक्रमित बीमारियों के फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है। आसपास के दुकानदारों ने मोहम्मद अतीक से कई बार इस विषय पर बातचीत की और साफ सफाई के साथ काम करने का अनुरोध किया तो दबंग अतीक ने आसपास के दुकानदारों के साथ मारपीट और गाली गलौज की आसपास के दुकानदारों ने बताया कि कई बार तो उसने कई लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी। अतीक पूरी दबंगई के साथ दुकान का संचालन कर रहा है ना तो उसने दुकान में शीशे का दरवाजा लगवाया है,और ना ही मीट को ढक कर रखता है, दिन भर खुला मीट टांग कर बेचता है।

 निकलने वाले अपशिष्ट को आसपास ही फेंक कर गंदगी फैला रहा है।

 अतीक ने संबंधित दुकान का वैध लाइसेंस भी नगर निगम से नहीं ले रखा है और अवैध रूप से दुकान का संचालन कर रहा है।

आसपास के नागरिकों ने बताया कि नगर निगम में शिकायत करने के बाद भी संबंधित अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस अवैध अतीकक मीट शॉप के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्रवाई आज तक करने में सक्षम नहीं हुए हैं! यही नहीं अलीगंज पुराना हनुमान मंदिर और  गुरुद्वारा  के पास अवैध 8,10 दुकाने चल रही है

Post Top Ad