कौशांबी (मानवी मीडिया) एक महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। महिला सड़क पर ट्रैफिक रोककर वाहनों पर सिर पटक कर चीखती-चिल्लाती रही। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को उसके पति समेत पकड़ कर थाने ले आई। महिला का आरोप है, उसके पति ने अपनी सौतेली बेटी का सौदा कर उसका जबरन निकाह करा दिया। पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।
पहले पति की मौत के बाद की दूसरी शादी
करारी थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी हमीदा ने पहले पति की मौत के बाद दूसरी शादी मोहम्मद शरीफ कर ली थी। पहले पति से हमीदा को एक बेटी रूबी है। जिसकी मौजूदा समय में उम्र 13 साल है। हमीदा का आरोप है कि इसके बाद भी मोहम्मद शरीफ ने रूबी का निकाह रुपए लेकर समदा गांव के 34 साल के मुन्ना नाम के व्यक्ति से कर दिया। रविवार को उसने पाल चौराहे के पास बेटी को मुन्ना को सौंप दिया। मुन्ना उसे लेकर कहीं चला गया है।
महिला पति से बेटी काे वापस लाने की जिद पर अड़ी
हमीदा को मामले की जानकारी हुई, तो वह भागते हुए सिराथू मंझनपुर रोड स्थित पाल चौराहे पर पहुंची। मगर, हमीदा के पहुंचने से पहले उसकी बेटी को लेकर मुन्ना फरार हो चुका था। मोहम्मद शरीफ मौके पर उसे मिल गया। महिला सड़क पर झगड़ा कर बेटी को वापस लाने की जिद पर अड़ गई। पति की हीला-हवाली पर उसने सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया।
सड़क पर ट्रैफिक रोका, समझाने पर भी नहीं मानी
हंगामा कर रही हमीदा ने सड़क पर ट्रैफिक को रोक दिया। सामने पड़ने वाले वाहनों पर सिर पटक कर जाने देने की बात कहने लगी। इसी बीच किसी राहगीर ने पूरे मामले का मोबाइल से वीडियो बना लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नकाब पहने महिला सड़क के बीच खड़े एक ट्रैक्टर पर सिर पटक कर चीख रही है। कुछ लोग उसे समझाने की कोशिश कर रहे हैं। बावजूद इसके महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा जारी रहा।
बातचीत कर सुलझाया जाएगा विवाद
इंस्पेक्टर मंझनपुर संतोष शर्मा ने बताया कि पुलिस महिला और उसके पति को लेकर थाने आई है। दोनों के बीच के विवाद को समझने की कोशिश की जा रही है। महिला की शिकायत के अनुसार आरोपी मुन्ना को पकड़ने के लिए थाना पुलिस गई है। जल्द ही मामले में बातचीत कर विवाद सुलझाने की कोशिश की जाएगी। यदि महिला कोई तहरीर देती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।