लखनऊ (मानवी मीडिया) जिला कारागार वाराणसी से फरार शातिर अपराधी राजू सिंह उर्फ राजू बंगाली गिरफ्तार
दिनांक 06-03-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 द्वारा दिनांक 04-03-2023 को फर्जी मुलाकाती मुहर लगाकर जेल कर्मियों को धोखा देकर जिला कारागार वाराणसी से फरार शातिर अपराधी राजू सिंह उर्फ राजू बंगाली को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
राजू सिंह उर्फ राजू बंगाली पुत्र शिबूलाल सिंह निवासी लालपुर, थाना लालपुर पाण्डेयपुर, जनपद वाराणसी।
बरामदगीः-
1. एक अद्द मोबाइल फोन
गिरफ्तारी का स्थान/दिनांक:-
यू0पी0 कालेज गेट भोजूबीर, थाना शिवपुर, जनपद वाराणसी। दिनांक 06-03-2023
विगत दिनांक 04-03-2023 को जनपदीय कारागार वाराणसी से धारा 376 भादवि व पास्को एक्ट में निरूद्ध अपराधी राजू सिंह उर्फ राजू बंगाली उपरोक्त फर्जी तरीके से मुलाकाती मुहर लगाकर अपरान्ह में बंदियों के मुलाकात के दौरान मुलाकातियों के साथ कारागार से फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ की इकाइयों/टीमों को अभिसूचना संकलन कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के क्रम में निरीक्षक अमित श्रीवास्तव एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी के नेतृत्व में टीम गठित अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि जिला कारागार वाराणसी से फरार अभियुक्त राजू सिंह उर्फ राजू बंगाली उपरोक्त यू0पी0 कालेज के गेट पास मौजूद है, यदि शीघ्रता की जाये तो पकडा जा सकता है। उक्त सूचना के आधार पर एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी की टीम तत्काल मौके पर पहॅुच कर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी की गयी।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त ने बताया कि वह जब जिला कारागार वाराणसी मंे बन्द था, तभी उसने जेल से फरार होने की योजना तैयार कर ली थी। वह प्रतिदिन जेल मुलाकातियों को देखता था की जेल से बाहर जाते समय उनको हाथ पर कैसी मोहरें लगाई जाती हैं। प्रतिदिन मुलाकातियों के मोहर को बदल दिया जाता था। वह उस मोहर की नकल कागज पर कर लेता था और उसकी नकली मोहर आलू पर तैयार कर लेता था। दिनांक 04-03-2023 को जो मोहर मुलाकातियों के हाथ पर लगाया जा रहा था वह मोहर उसने पहले से तैयार कर रखी थी और उस मोहर को उसने अपने हाथ पर लगाकर अन्य मुलाकातियों के साथ संतरी को दिखाते हुये जेल से बाहर निकल गया और फरार हो गया। जेल से निकलने के बाद वह लूक-छिप कर रह रहा था और आज वह मुगलसराय से ट्रेन पकड़कर कोलकाता भागने की फिराक में था।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद/ कमिष्नरेट
1 92/22 380/411/413/414/457 भादवि लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी
2 204/22 380/411 भादवि लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी
3 212/22 379/411/413/414 भादवि लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी
4 257/22 411/413/414 भादवि लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी
5 258/22 8/20 एनडीपीएस एक्ट लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी
6 26/23 376/323/506 भादवि व पास्को एक्ट व 67 ए आईटी एक्ट लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी
7 65/23 224 भादवि लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना लालपुर पाण्डेयपुर, जनपद वाराणसी में पंजीकृत मु0अ0सं0 65/23 धारा 224 भादवि में दाखिल कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।