लखनऊ (मानवी मीडिया) शहीद पथ स्थित मातृ एवं शिशु रेफरल हॉस्पिटल में मरीजों को सीटी स्कैन, एक्सरे व अल्ट्रासाउंड जांच के लिए 10 से 12 किलोमीटर का लंबा सफर तय करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मरीजों को लोहिया संस्थान तक दौड़ नहीं लगानी होगी। मातृ शिशु रेफरल हॉस्पिटल परिसर में ही जांचें संभव होंगी। इसके लिए वहां रेडियोलॉजी भवन बनेगा। जिसमें ये सभी प्रकार की जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
लोहिया संस्थान का गायनी व पीडियाट्रिक विभाग शहीद पथ स्थित मातृ शिशु एवं रेफरल हॉस्पिटल में संचालित हो रहा है। उसमें 200 बेड हैं। जिन पर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को भर्ती कर इलाज मुहैया कराया जाता है। ओपीडी का संचालन भी हो रहा है। अभी वहां सीटी स्कैन व अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा नहीं है। एक्सरे जांच के लिए भी मरीजों को मुख्य परिसर तक दौड़ लगानी पड़ रही है। मरीजों की सहूलियतों के लिए तीनों प्रकार की जांच होंगी।
इसी साल होगी सुविधाओं की शुरुआत
संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि मातृ शिशु रेफरल हॉस्पिटल में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। वहां रेडियोलॉजी भवन बनाया जाएगा। जिसमें तीनों मशीनें लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि सरकार को दो करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा था। सरकार ने एक करोड़ 67 लाख रुपये को मंजूरी दी है। मानकों के अनुसार भवन का निर्माण कराया जाएगा। सात से आठ माह में मरीजों को जांच की सुविधा मिलने की उम्मीद है।