लखनऊ (मानवी मीडिया) राजधानी में गुरुवार सुबह एक बस ड्राइवर कैसरबाग स्थित अवध डिपो वर्कशाप के पास बने मोबाइल टावर पर चढ़ गया। मोबाइल टावर पर चढ़ने के बाद ड्राइवर कूदने की धमकी देने लगा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि बस ड्राइवर अलीगढ़ डिपो का संविदा ड्राइवर राजू सैनी बताया जा रहा हैं। वहीं टावर पर चढ़े राजू को बचाने के लिए मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और डिपो के अधिकारी ड्राइवर से बातचीत कर उसे टावर से नीचे उतरने के लिए समझा बुझा रहे थे। लेकिन वहीं ड्राइवर राजू किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं था।
दरअसल, डीजल कटौती से नाराज राजू का कहना है कि उसे कुछ नहीं चाहिए, बस सिस्टम दुरुस्त करिए। वहीं क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ मनोज कुमार ने बताया कि राजू कुछ साल पहले भी अलीगढ़ में पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा कर चुका है। वहीं करीब 5 घंटे के बाद टॉवर पर चढ़े ड्राइवर से मिलने डीएम सूर्य पाल गंगवार पहुंचे। उन्होंने ड्राइवर राजू से फोन के ज़रिये बात की और अश्वासन दिया। इसके बाद युवक को नीचे उतारा गया।