यूपी (मानवी मीडिया) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को लखनऊ में आयोजित लखनऊ कौशल महोत्सव में शामिल हुए और युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।इस मौके पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कौशल मिशन ने युवाओं को नई उड़ान, नई पहचान और नया मंच प्रदान किया है। इसके तहत युवा अब आत्मनिर्भर बन रहे हैं। संस्थाओं और उद्योगों के सहयोग से युवाओं के लिए अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सर्वाधिक युवा देश है। उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक युवा हैं। युवाओं को अपनी उड़ान के लिए एक मंच चाहिए। जब पीएम ने राष्ट्रीय कौशल मिशन की शुरुआत की थी तो लोगो को लगता था कि ये मिशन क्या कर पायेगा। मिशन ने युवाओं को एक नई पहचान दी है।
इंडस्ट्री और इंस्टिट्यूशन का समन्वय लाया बदलाव
उन्होंने कहा कि जब टीवी नहीं था, कहीं किसी एक व्यक्ति के पास टीवी होता था। पूरा मोहल्ला वहीं सीरियल देखता था। दुनिया तेजी से बदली। इस बदली दुनिया के साथ युवा तेजी से चलता है तो बदलाव आता है। टीवी की दुनिया, मोबाइल की दुनिया और फाइव जी की दुनिया बदलाव लाएगी।
उन्होंन कहा कि आज इनोवेशन के लिए प्रतिस्पर्धा हो रही है। इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में कोई नहीं सोचता था। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने भारत को विजन दिया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज हमारा देश भारत दुनिया के जी 20 देशों की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत कर रहा है। यह विश्व में भारत के बढ़ते हुए कद को दिखाता है।