निषाद बताया कि आजादी पहली बार कोई राज्य सरकार इस प्रकार का भव्य आयोजन महाराजा गुह्यराज निषाद के जन्मोत्सव पर कर रही है। उन्होंने कहा की पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह जी बतौर मुख्यातिथि कार्य्रकम में शिरकत करेंगे। निषाद जी ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा जयंती को विशाल एवं भव्य बनाने का निर्देश दिया गया है जिसे पर्यटन विभाग और निषाद पार्टी एवं बीजेपी सफल बनाने में सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार मछुआ समुदाय के हित में जो भी बड़े कदम उठाने होंगे उसको जरूर उठाये जायेगे, चाहे फिर वो प्रयास निषाद संस्कृति को बचाने के लिए हो या आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक हित के लिए हो, प्रदेश सरकार मछुआ समाज के सर्वागीण विकास के लिए कटिबद्ध है।
लखनऊ (मानवी मीडिया) राष्ट्रीय अध्यक्ष, निषाद पार्टी एवं कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ० संजय कुमार निषाद ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के आत्मबाल सखा महाराज गुह्यराज निषाद जी के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर अपने लखनऊ स्थित सरकारी आवास 01 विक्रमादित्य मार्ग पर प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि चैत्र के इस पावन महीने में निषादो के सिरमौर महाराज गुह्यराज निषाद जी का जन्म चैत्र शुक्ल पंचमी के दिन हुआ था। इस वर्ष दिनांक 26 मार्च को श्रृंगवेरपुर धाम, जनपद प्रयागराज में निषाद पार्टी और पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग के आपसी तालमेल और सहयोग से महाराजा गुह्यराज निषाद का भव्य जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। देश-प्रदेश ही नही बल्कि विदेश के लोग भी कल रविवार को श्रृंगवेरपुर धाम पर पहुचेंगे और त्रेता में जिस प्रकार भगवान श्री राम और महाराज निषाद राज का मिलन हुआ था उसका चित्रण सांस्कृतिक विभाग द्वारा किया जा रहा है जिसका निषाद समाज ही नही अन्य वर्ग जो प्रभु श्री राम और निषाद राज में आस्था रखते हैं वो इस अद्धभुत पल का साक्षी बनेगा। निषाद ने बताया कि श्रृंगवेरपुर धाम भगवान राम और निषाद राज जी की मिलन स्थली के साथ साथ प्रभु श्री राम को नदी के पार उतारने का भी साक्षी स्थल जिस प्रकार नत्था लाल केवट द्वारा प्रभु श्री राम को वनवास के दौरान निषाद समाज ने मदद की थी उसकी साक्षी स्थली भी है श्रृंगवेरपुर धाम।