ईडी ने अब मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार, कल होनी थी जमानत पर सुनवाई - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 9, 2023

ईडी ने अब मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार, कल होनी थी जमानत पर सुनवाई


नई दिल्ली (मानवी मीडिया)- दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एक अहम घटनाक्रम में आज प्रवर्तन निदेशालय ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। ईडी द्वारा 2 दिन से मनीष से पूछताछ की जा रही थी। यह गिरफ्तारी मनी लांड्रिंग मामले में हुई है। इसी मामले में ईडी की टीम गुरुवार को सिसोदिया से पूछताछ करने तिहाड़ जेल पहुंची थी।बताया जा रहा है कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (पीएमएलए) के तहत घोटाले में साउथ ग्रुप की तरफ से दी गई 100 करोड़ रुपए की किकबैक के तार सिसोदिया से लिंक कर रहे थे। करीब 8 घंटे तक ईडी के तीखे सवालों का सिसोदिया सामना करते रहे। संतोषजनक जवाब न मिलने पर ईडी ने गिरफ्तारी की है।

आपको बता दें कि कल यानी शुक्रवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई भी होनी है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है ‘मनीष को पहले सीबीआई ने गिरफ़्तार किया। सीबीआई को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला। कल बेल पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते। तो आज ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। इनका एक ही मकसद है- मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज नये फर्जी मामले

Post Top Ad