लखनऊ (मानवी मीडिया) अलाया अपार्टमेंट हादसे की जांच लखनऊ विकास प्राधिकरण नए सिरे से कर रहा है। जो उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट करेगा। अभी इस मामले में और समय लगेगा। क्योंकि इससे पहले दी गई रिपोर्ट से उच्च अधिकारी संतुष्ट नहीं थे।
24 जनवरी को हजरतगंज क्षेत्र के वजीर हसन रोड पर अलाया अपार्टमेंट गिरा था। यह पांच मंजिला अपार्टमेंट अवैध बना था। जिसे 2010 में तोड़ने के आदेश थे। लेकिन, सील तक नहीं किया था। इसमें लखनऊ विकास प्राधिकरण के पूर्व में रहे इंजीनियर व अधिकारियों की लापरवाही सामने आई थी और शासन ने जांच मंडलायुक्त व पुलिस कमिश्नर को दी थी।
इन जांच अधिकारियों ने लविप्रा से 2009-14 तक रहे अधिकारियों की रिपोर्ट मांगी थी। जबकि अपार्टमेंट से जुड़ी गायब फाइलें अब तक नहीं मिली है। इधर, प्राधिकरण ने अधिकारी व अभियंता समेत छह लोगों के नाम दिए थे। जिसमें एक अभियंता की मृत्यु होना बताया गया था। सूत्रों की मानें तो इस रिपोर्ट से जांच अधिकारी संतुष्ट नहीं थे। इसलिए दोबारा जांच के निर्देश दिए थे जिसकी प्रक्रिया चल रही है और समय लगेगा। क्योंकि, शासन ने चेतावनी दी थी कि यदि किसी अधिकारी या अभियंता का नाम गलत मिला तो प्राधिकरण जिम्मेदार होगा। इसलिए अधिकारी जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं।