लखनऊ (मानवी मीडिया) लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने 'सर्वजन हिताय' गरीब आवास मालिकाना हक योजना के तहत एक व्यक्ति की निजी भूमि पट्टे पर आवंटित कर दी। पीड़ित ने इसकी जानकारी मांगी लेकिन, गोलमोल जवाब मिला। गुरुवार को वरिष्ठ नागरिक/दिव्यांगजन समाधान दिवस में शिकायत कर पट्टा निरस्त की मांग की गई।
समाधान दिवस की अध्यक्षता उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने सचिव पवन कुमार गंगवार के साथ की। इस दौरान नाका हिंडोला निवासी कुलदीप सिंह पहुंचे। उन्होंने बताया कि एलडीए ने उनकी निजी भूमि 'सर्वजन हिताय' गरीब आवास मालिकाना हक योजना-2009 के तहत पट्टे पर आवंटित कर दी। पट्टा 2 अगस्त 2010 को चार लोगों को किया गया है। इस मामले की जानकारी आरटीआई से मांगी तो अधिशासी अभियंता ने उनकी शिकायत पट्टा आवंटित होने के बाद मिलने की बात कही।
तब से किसी तरह का जवाब नहीं दिया जा रहा न पट्टा निरस्त किया जा रहा है। उपाध्यक्ष ने कर्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं, दूसरी शिकायत लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमर नाथ मिश्रा व नक्खास मार्केट के अध्यक्ष मोहम्मद इरफान ने की। उन्होंने बताया कि नक्खास मार्केट एलडीए ने बनाकर बेचा था। लाेगों ने पार्किंग की जगह कब्जा कर पक्की दुकानें बना ली हैं और अस्थाई तौर पर भी कब्जा किए हैं। जिसका पूर्व में ध्वस्तीकरण आदेश एलडीए ने जारी किया था, लेकिन वक्फ बोर्ड के स्टे के कारण ध्वस्तीकरण नहीं किया गया। जिस पर स्टे निरस्त कराकर कार्रवाई की मांग की गई।
लापरवाही पर कर्मचारियों को फटकार
जानकीपुरम के सेक्टर-जे निवासी राजीव कुमार मिश्रा ने चालान सत्यापन कर रजिस्ट्री कराने में लापरवाही की शिकायत की। जिसमें उपाध्यक्ष ने संबंधित कर्मचारियों को फटकार लगाई और फौरन निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में गोमती नगर के विश्वास खंड निवासी देवव्रत मिश्रा ने गलत निर्माण की शिकायत की, जिस पर उपाध्यक्ष ने जोनल अधिकारी प्रिया सिंह से दो दिन में स्थल निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त बालागंज स्थित जल निगम रोड निवासी अर्चना अग्निहोत्री ने मृतक आश्रित देयकों का भुगतान करने की मांग की, जिसमें प्रभारी (अधिष्ठान) को कमेटी हाॅल में बुलाकर तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि कुल 32 प्रार्थना पत्र प्राप्त आए। जिसमें आठ का मौके पर निस्तारण किया गया।