मुरादाबाद (मानवी मीडिया) मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ पुलिस की बैठक में एक मौलाना ने खुलेआम दंगे की धमकी दे दी। मौलाना ने कह दिया कि होली में अगर किसी ने जबरदस्ती रंग लगाने की कोशिश की तो शहर में दंगा-फसाद हो जाएगा। मुरादाबाद में बिलारी के इमाम ने होली को लेकर पुलिस के साथ हो रही मीटिंग में भड़काऊ बयान दिया। सीएम के आदेश के बाद मुरादाबाद में पुलिस प्रशासन थाने में मुस्लिम समुदाय के साथ बैठक कर रहा था। होली पर हुड़दंगियों पर कैसे काबू किया जाए, इस पर बात हो रही थी
बैठक में पुलिस प्रशासन के साथ-साथ शहर के जाने माने लोग मौजूद थे। सभी अपनी बात रख रहे थे लेकिन तभी बिलारी के इमाम सदाकत हुसैन ने पुलिस के सामने धमकी दे डाली। उन्होंने कहा कि किसी को होली खेलने पर मजबूर न करें। होली पर अगर शरारत हुई तो शहर में दंगा-फसाद हो जागा।
सदाकत हुसैन रजवी ने बयान में क्या कहा
बिलारी के शहर ईमाम सदाकत हुसैन रजवी ने जो कहा उसे सुनकर सब हक्के वक्के रहे गए। शहर ईमाम ने बैठक में पुलिस व प्रशासन के सामने ही खुलेआम माईक से ऊंची आवाज में कहा,
इमाम सदाकत हुसैन ने बयान पर दी सफाई
शहर ईमाम के भाषण का ये वीडियो वायरल हुआ तो कुछ ही देर बाद ईमान सदाकत हुसैन का बयान से संबंधित एक वीडियो और आया जिसमें ईमाम सदाकत हुसैन बोल रहे हैं मेरा ऐसा मकसद नहीं था कि किसी भी धर्म के विरुद्ध बोला जाए या उसको आहत किया जाए। फिलहाल पुलिस प्रशासन ईमाम के इस गैर जिम्मेदाराना बयान पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। देखते ही देखते मौलाना का धमकी वाला ये वीडियो वायरल हो गया। मामले ने तूल पकड़ा तो इमाम सदाकत हुसैन ने सफाई दी। वीडियो में बयान जारी कर कहा कहा- उनका मकसद किसी भी धर्म के त्योहार पर बयान देकर ठेस पहुंचाना नहीं था।