लखनऊ: (मानवी मीडिया) फिल्म निर्माता और अभिनेता सतीश कौशक के निधन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख प्रकट किया है। गुरुवार को उन्होंने ट्वीट किया- 'प्रख्यात अभिनेता और फिल्म निर्देशक श्री सतीश कौशिक जी का निधन अत्यंत दुखद तथा फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके प्रशंसकों को यह असीम दुख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!'
आपको बता दें कि नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी को लेकर सतीश कौशिक बेहद उत्साहित थे। उनका मानना था कि यूपी सरकार की नीतियां फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने वाले हैं। इससे रोजगार भी बढ़ेगा। सरकार अगर मजबूत इच्छाशक्ति से काम करे तो फिल्म निर्माण को यूपी का प्रमुख बिजनेस बनाया जा सकता है।
सीतापुर में कर चुके थे अपनी फिल्म की शूटिंग
सतीश कौशिक यूपी में हुए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भी शिरकत कर चुके हैं। उनका मानना था कि यूपी में फिल्मों के लिए सबकुछ है। लेखक, कलाकार और संगीतगार समेत सारी प्रतिभाएं मौजूद हैं। बस एक फिल्म सिटी बनाने की जरूरत है जहां लोगों को निर्माण संबंधित तकनीकी सुविधा मिल सके। सतीश कौशिक ने सीतापुर जिले में अपनी एक फिल्म की शूटिंग की थी। उन्होंने कहा था कि शूटिंग के दौरान उन्हें सरकार और प्रशासन का पूरा सहयोग मिला। यूपी में फिल्म निर्माण का माहौल बहुत अच्छा है।