तमिलनाडु हिंसा पर तेजस्वी बोले- बिहारियों पर हमले बर्दाश्त नहीं करेंगे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 5, 2023

तमिलनाडु हिंसा पर तेजस्वी बोले- बिहारियों पर हमले बर्दाश्त नहीं करेंगे


पटना  (
मानवी मीडियातमिलनाडु में बिहारी कामगारों पर कथित तौर पर हमले की खबर के संदर्भ में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि बिहार के प्रवासी मजदूरों पर हमले कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

राजधानी स्थित ज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौटने के क्रम में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ क्या हुआ, इसका पूरा ब्यौरा लिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर वहां बिहार के अधिकारियों की टीम भेजी गई है।

अगर किसी तरह की घटना की बात सामने आती है, तो सरकार को यह बर्दाश्त नहीं होगा। इस मसले पर हम पूरी तरह से गंभीर हैं।

यह बात भी सामने आई है कि तमिलनाडु के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को फोन कर यह बताया है कि तमिलनाडु में बिहारी कामगारों पर किसी तरह की घटना नहीं हुई है।

हम इस बात पर नहीं जा रहे कि कौन क्या बोल रहा है। सच्चाई का पता करने के लिए वहां टीम भेजी गई है। सच्चाई सामने आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जो मजदूर वहां डरे हुए हैं, उनकी मदद के लिए तमिलनाडु के संबंधित जिले के डीएम ने नंबर जारी किया है। वहां से उन्हें मदद मिलेगी।

तेजस्वी ने कहा कि अगर कोई घृणा फैलाने और समाज को बांटने का काम करेगा तो वह गलत है। दोष हम सभी का है। कोई भी कहीं आ-जा सकता है।

यहां के लोगों को वहां जाना चाहिए। वहां के लोग भी यहां आ सकते हैं। तमिलनाडु पुलिस का मानना है कि वहां बिहारी कामगारों पर हमले की कोई घटना नहीं हुई।

Post Top Ad