लखनऊ (मानवी मीडिया) उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार को बलरामपुर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान व अस्पताल में मरीज बनकर पहुंचे थे और वार्ड में भर्ती मरीजों से हालचाल जाना। इस दौरान उन्हें जगह-जगह गंदगी देखने को मिली, जिस पर उन्होंने यहां के सीएमएस डॉ जेपी गुप्ता को साफ-सफाई को लेकर के आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
बिना पूर्व सूचना के उपमुख्यमंत्री बलरामपुर अस्पताल पहुंचे थे। उनके आने की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अस्पताल के सीएमएस डॉ.जेपी गुप्ता मौके पर पहुंच गए।
निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने मरीजों से इलाज के संबंध में फीडबैक लिया।सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में पान की पीक देख ओर उन्होंने जराजगी जताई। वहीं लैब में रखे कंप्यूटर पर जमा गंदगी और धूल को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई।