नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट में लगी आर्किटेक्ट जेफ्री बावा की प्रदर्शनी।_________________________________
उद्घाटन के दौरान भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत-श्रीलंका के संबंधों को लेकर कहा कि खून पानी से ज्यादा गाढ़ा होता है। बुरे समय में श्रीलंका के साथ खड़ा होना स्वभाविक है। संकट के समय में भारत बार-बार ‘पड़ोसी पहले की नीति’ का पालन करते हुए अपने आसपास के देशों के साथ खड़ा रहा है।
7 मई तक होगा आयोजन:
प्रदर्शनी के औपचारिक उद्घाटन में राजनयिकों, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों, शिक्षाविदों, पत्रकारों, कला प्रेमियों और पेशेवरों सहित बड़ी संख्या में आमंत्रित लोगों ने भाग लिया। भारत में श्रीलंका के उच्चायुक्त मिलिंडा मोरागोडा, नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट के निदेशक तेमसुनारो त्रिपाठी, और जेफ्री बावा ट्रस्ट के ट्रस्टी संजय कुलतुंगा, विदेश मंत्री जयशंकर प्रदर्शनी के उद्घाटन में शामिल हुए। प्रदर्शनी में बावा अभिलेखागार के 120 से अधिक दस्तावेज देखे जा सकते हैं। श्रीलंका-भारत सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत आयोजित "जेफ्री बावा: इट इज एसेंशियल टू बी देयर" 7 मई तक प्रदर्शित किया जाएगा।
(रिपोर्ट: शाश्वत तिवारी)