भारत और चीन के बीच स्थिति नाजुक और खतरनाकः विदेश मंत्री - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 18, 2023

भारत और चीन के बीच स्थिति नाजुक और खतरनाकः विदेश मंत्री

नई दिल्ली (मानवी मीडिया)-विदेश मंत्री एस. जय़शंकर ने आज बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि भारत और चीन के बीच की स्थिति को ‘नाजुक’ और ‘खतरनाक’ है। एक मीडिया हाउस के प्रोग्राम के दाैरान जयशंकर ने कहा कि लद्दाख के कुछ हिस्सों में सैन्य बल एक-दूसरे के बहुत करीब तैनात हैं। उन्होंने कहा, ‘2020 के मध्य में क्षेत्र में दोनों पक्षों के संघर्ष में हमारे 20 सैनिक शहीद हुए थे, जबकि उनके 40 से अधिक मारे गए या फिर घायल हुए, लेकिन कूटनीतिक और सैन्य वार्ता के दौर के माध्यम से स्थिति को शांत कर दिया गया था।

वहीं विदेश मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया है। राहुल गांधी के लंदन के कैंब्रिज विवि में दिए स्पीच पर पलटवार करते हुए जयशंकर ने कहा कि भारत के नागरिक के रूप में “किसी को चीन की तारीफ” करते देखना परेशान करने वाला था। चीन के लिए राहुल गांधी के शब्द सद्भाव और भारत के लिए कलह थे। ” जयशंकर ने राहुल गांधी की चीन वाली टिप्पणी पर तीखे अंदाज में कहा, “इसमें बहुत कुछ राजनीति है। चीन के लिए राहुल गांधी के शब्द सद्भाव और भारत के लिए कलह थे।

Post Top Ad