युवक का खेत में और युवती का गोमती नदी के किनारे मिला शव - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 25, 2023

युवक का खेत में और युवती का गोमती नदी के किनारे मिला शव


वाराणसी (मानवी मीडिया रामनगर थाना क्षेत्र के कोदोपुर वाजिदपुर गांव स्थित खेत से युवक का जबकि चोलापुर थाना क्षेत्र में गोमती नदी के किनारे से युवती का शव बरामद हुआ। दोनों एक हफ्ते से गायब थे। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। वहीं युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। 

रामनगर थाना क्षेत्र के कोदोपुर वाजिदपुर स्थित एक खेत में शनिवार की सुबह एक युवक का शव मिला। लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। युवक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त संजय श्रीवास्तव (30) के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार मूल रूप से गणेश महाल (वाराणसी) निवासी संजय अपने पिता अनिल श्रीवास्तव के निधन के बाद अपने मकान को बेच दिया था।

रेस्टोरेंट जाने की बात कहकर निकला था युवक

वर्ष 2002 से वह कोदोपुर वाजिदपुर में नथुनी यादव के घर में किराये पर पत्नी प्रीति श्रीवास्तव और छोटे भाई सचिन श्रीवास्तव के साथ रहता था। छोटे भाई सचिन ने बताया कि लंका स्थित एक रेस्टोरेंट में संजय बतौर वेटर काम कर रहा था। पत्नी प्रीति के मुताबिक बीते रविवार को संजय घर से रेस्टोरेंट जाने की बात कहकर निकला था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा।

काफी खोजबीन के बाद भी पता न लगने पर 21 मार्च को लंका थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। शनिवार की सुबह कोदोपुर वाजिदपुर स्थित खेत में शव मिलने की सूचना सार्वजनिक हुई तब परिजन रामनगर थाने पहुंचे और शिनाख्त की। संजय के शव में कीड़े लग गए थे और बदबू आ रही थी।

इससे अंदाजा लगाया गया है कि पांच-छह दिन पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों को आशंका है कि संजय की हत्या करने के बाद शव खेत में फेंका गया होगा। हालांकि परिजनों ने संजय की किसी से दुश्मनी से इंकार किया है। वहीं, इस संबंध में रामनगर थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट होने पर प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

23 मार्च को घर से निकली थी युवती

पूरेधूशाहगांव से लापता युवती का शव धौरहरा में गोमती नदी के किनारे मिला। सूचना पाकर पहुंची चोलापुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। चोलापुर थाना क्षेत्र के पूरेधूशाहगांव के रहने वाले रामजी यादव की पुत्री पूनम (25) की शादी वर्ष 2011 में चंदौली जिले के हरधनजुड़ा निवासी वीरेंद्र यादव से हुई थी। दोनों का एक बेटा और एक बेटी है। परिजनों के अनुसार, पूनम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

इस वजह से वह अपने मायके में रहती थी। बीते 23 मार्च को वह अपने बच्चों को चाय देकर घर से निकली थी। इसके बाद उसका पता नहीं लगा। काफी खोजबीन के बाद पूनम के लापता होने के संबंध में चोलापुर थाने में सूचना दी गई। शुक्रवार की देर शाम पूनम का शव चौबेपुर थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव में गोमती नदी के किनारे मिला। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन शव घर ले आए तो पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

कुएं में गिरने से बुजुर्ग की मौत

कमौली निवासी बच्चन पांडेय (78) शनिवार को अपने घर के समीप कुएं में गिर गए। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। चौबेपुर थाना क्षेत्र के कमौली निवासी बच्चन पांडेय रोजाना की भांति सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे। परिजनों के अनुसार वह घर के बगल में स्थित पुराने कुएं के पास पहुंचे। उसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से उनका पैर फिसल गया और वह गहरे कुएं में जा गिरे। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने उनका शव कुएं से बाहर निकाला।

Post Top Ad