BHU की महिला प्रोफेसर के साथ यौन शोषण का आरोपी विदेशी छात्र निष्कासित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 25, 2023

BHU की महिला प्रोफेसर के साथ यौन शोषण का आरोपी विदेशी छात्र निष्कासित


वाराणसी  (मानवी मीडियाकाशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में कला संकाय के धर्म व दर्शन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ यौन व मानसिक शोषण के आरोपी छात्र को निष्कासित कर दिया गया है। कुलसचिव कार्यालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि धर्म व दर्शन विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर की शिकायत के आधार पर की गई है।  

कला संकाय के दर्शन शास्त्र विभाग के एमए प्रथम सेमेस्टर के मॉरीशस निवासी छात्र पर असिस्टेंट महिला प्रोफेसर ने बीते 22 फरवरी को लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि उसने अश्लील तस्वीरें और मैसेज भेजे थे। साथ ही कई बार गलत तरीके से छूने की कोशिश की। अपनी शिकायत में यौन और मानसिक शोषण का आरोप लगाया था।

27 फरवरी को मॉरीशस निवासी छात्र को बीएचयू से निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही छात्र पर विश्वविद्यालय की सुविधाओं पर भी रोक लगा दी गई थी। आरोपी छात्र पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए गठित स्थायी समिति की अनुशंसा पर विचार करते हुए कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने छात्र को निष्कासित करने का आदेश जारी कर दिया।

कुलपति को काला झंडा दिखाने वाला छात्र निष्कासित

बीएचयू मंच कला संकाय में धरना प्रदर्शन और कुलपति को काला झंडा दिखाने के मामले में छात्र जय प्रकाश जायसवाल को निष्कासित कर दिया गया। कुलसचिव कार्यालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार बीवोक रिटेल एंड लॉजिस्टिक्ट मैनेजमेंट के छात्र जयप्रकाश जायसवाल ने 21 जनवरी को मंच कला संकाय के प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया था और कुलपति को काला झंडा भी दिखाया था।

चीफ प्रॉक्टर की ओर से जांच और रिपोर्ट के आधार पर स्थायी समिति की अनुशंसा पर विचार करते हुए कुलपति प्रो. एसके जैन ने यह आदेश शनिवार को जारी किया। आदेश के अनुसार छात्र जयप्रकाश को भविष्य में बीएचयू में शिक्षा के लिए प्रवेश अथवा रोजगार पाने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Post Top Ad