सीएम योगी ने गन्ना समितियों को दी 77 ट्रैक्टरों की सौगात - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 6, 2023

सीएम योगी ने गन्ना समितियों को दी 77 ट्रैक्टरों की सौगात


लखनऊ  (मानवी मीडियाअब से कुछ देर पहले राजधानी में सीएम आवास पर आयोजित गन्ना विभाग के एक कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की 77 गन्ना समितियों को 77 ट्रैक्टरों और कृषि उपकरणों का तोहफा दिया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि साल 2017 से पहले यूपी में किसान आत्महत्या करते थे और खेती को घाटे का सौदा कहा जाता था। लेकिन पीएम नरेन्द्री मोदी की तरफ से किसानों के कल्याण के लिए बनाई गयी योजनाओं को हमारी सरकार ने धरातल पर उतारकर न सिर्फ किसानों की आय को बढ़ाया है बल्कि प्रदेश में गन्ना उत्पादन और उसका रकबा दोनों बढ़े हैं। 

सीएम योगी ने कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश में 119 चीनी मिल चल रही हैं और इनमें 100 से भी ज्यादा 10 दिनों के अंदर गन्ने का भुगतान किसानों को कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में जिन चीनी मिलो को बंद कर दिया गया था उन्हें हमारी सरकार ने न केवल चालु कराया बल्कि जब तक किसानों के खेत में गन्ने का एक भी डंठल है तब तक पेराई करने के निर्देश भी दिए। सीएम योगी ने कहा कि आज जब किसान अपने ट्रेक्टर और उपकरण लेकर जिलों तक पहुंचेंगे तो उन्हें एक और खुशखबरी मिलेगी। सीएम ने कहा कि आज किसानों के खाते में 2 लाख करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि आज प्रदेश में प्रत्येक किसान 10 टन अतिरिक्त गन्ना उत्पादन कर अपनी आय बढ़ा रहा है। साथ ही प्रदेश में 8 लाख हेक्टेयर गन्ना उत्पादन का रकबा भी बढ़ा है। 

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 284 खांडसारी लाइसेंस जारी किये गए हैं जिससे गन्ना किसानों को सीधा फायदा मिलेगा। सीएम योगी ने कहा कि अन्नदाता का कल्याण सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब सेनेटाइजर की कमी हुई थी तो यूपी की चीनी मिलो ने देश के 27 राज्यों में इसकी पूर्ति की। सीएम योगी ने कहा कि आज प्रदेश में 2 करोड़ 60 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। बीते 3 वर्षों में इसके जरिये 51 करोड़ रुपये की राशि सीधे खातों में भेजी गयी है। सीएम ने कहा कि किसानों को सरकार की तरफ से बिजली, सिंचाई जैसी कई सुविधाएं तय समय पर दी जा रही हैं जिससे उनकी उपज प्रभावित न हो। साथ ही गन्ना और दूसरी फसलों के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी के जरिये किसानों को उनकी उपज पर लाभ दिया जा रहा है। 

सीएम योगी ने इस मौके पर किसानों से सहफसली खेती को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार की तरफ से कई योजनाएं बनाई जा रही हैं। जिसमें भूमि की उर्वरकता को बढ़ाकर गन्ना किसान लाभ उठा सकते हैं। सीएम ने कहा कि हमारे प्रदेश में फाइन शुगर को तैयार करने के लिए डिस्टिलरी भी लगाई जायेगी जिससे गन्ना किसानों को बड़ा फायदा मिलेगा। सीएम ने इस कार्यक्रम के लिए गन्ना विभाग को धन्यवाद दिया और किसानों को होली की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। 

Post Top Ad