नई दिल्ली (मानवी मीडिया)- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 7 दिन (17 मार्च तक) की ईडी की रिमांड में भेज दिया गया है। हालांकि एजेंसी ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री की 10 दिन की रिमांड मांगी थी। वहीं, कोर्ट सिसोदिया की जमानत याचिका पर अब 21 मार्च को दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगी। आज सुनवाई के दाैरान ED ने सिसोदिया की 10 दिन की रिमांड मांगी। ED का दावा है कि आबकारी नीति तैयार करने के पीछे साजिश थी।
शराब नीति में नियम बदलकर कुछ खास लोगों को 6 की जगह 12% लाभ पहुंचाया गया। सिसोदिया से पूछताछ के लिए रिमांड जरूरी है। ईडी ने कोर्ट में कहा कि मनीष सिसोदिया और के कविता संपर्क में थे। उधर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर केंद्र की भाजपा सरकार को इशारों-इशारों मे हिरण्यकश्यप कह दिया। केजरीवाल ने आज ट्वीट किया, ‘हिरण्यकश्यप अपने आपको भगवान मान बैठा था। उसने प्रह्लाद को ईश्वर की राह से रोकने के अनेक प्रयत्न किए, ज़ुल्म किए आज भी कुछ लोग अपने आपको भगवान मान बैठे हैं। देश और बच्चों की सेवा करने वाले प्रह्लाद को कारागृह में डाल दिया पर न प्रहलाद को वो तब रोक पाए थे, न अब रोक पाएंगे।’