लखनऊ (मानवी मीडिया)अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अशोक लेलैण्ड ट्रक में रखे 66 पेटी
(792 बोतल 750 एमएल) अवैध अंग्रेजी शराब।
दिनांक 22-03-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 66 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (792 बोतल 750 एमएल )सहित अशोक लेलैण्ड ट्रक बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- तिलक राम पुत्र स्व0 चतर सिंह निवासी 116, गली नम्बर 01, थाना लालकोठी जनपद मेरठ उम्र 55 वर्ष।
2- राजीव चावला पुत्र स्व0 अविनाष चावला निवासी सी-183, शास्त्री नगर, थाना मेडिकल जनपद मेरठ उम्र 57 वर्ष।
बरामदगीः-
1- 66 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (792 बोतल 750 एमएल )
2- 01 अदद अशोक लेलैण्ड ट्रक।
3- 03 अदद फर्जी नम्बर प्लेट।
4- 01 अदद आधार कार्ड।
5- 01 अदद ड्राइविंग लाइसेन्स।
6- नकद 1100/- रूपये।
7- 03 अदद मोबाइल।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय
इन्दौराबाग मोड, बक्षी का तालाब, थाना बीकेटी जनपद लखनऊ। दिनांक 22.03.2023 समय 19ः15 बजे।
विगत काफी समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अन्तर्राज्यीय गिरोहों द्वारा दिल्ली, हरियाणा व पंजाब से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी उत्तरप्रदेष व बिहार प्रान्त के विभिन्न जनपदों में की जा रही है। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था। उक्त निर्देष के क्रम में श्री अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 लखनऊ के नेतृत्व मंे टीम द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोहों के विरूद्ध अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी
दिनांक 22-03-2023 को एस0टी0एफ0 लखनऊ की टीम द्वारा आपराधिक अभिसूचना संकलन किया जा रहा था। इस दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि शराब तस्करांे द्वारा पंजाब प्रान्त के चण्डीगढ़ से अवैध अंग्रेजी शराब विक्रय हेतु सीतापुर के रास्ते बिहार प्रान्त ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर विष्वास कर एस0टी0एफ0 टीम मुखबिर द्वारा बताये हुये स्थान पर पहुॅची। वहॉ पर इन्दौराबाग मोड के पास सड़क के किनारे दो व्यक्ति अषोक लेलैण्ड ट्रक का नम्बर प्लेट बदल रहे थे। जिस पर आबकारी निरीक्षक श्री मुकेष कुमार के सहयोग से चेक किया गया, तो उक्त ट्रक में अन्दर बनी कैविटी में अवैध अंग्रेजी शराब छिपायी गयी थी, जिस पर उक्त ट्रक पर लदी अवैध अंग्रेजी शराब को कब्जे में लेकर 02 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया।
विस्तृत पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त तिलकराम द्वारा बताया गया कि यह शराब जीरकपुर चंडीगढ से लेकर बिहार देने के लिए जा रहा था। इसके पूर्व में भी वह उत्तराखण्ड के देहरादून में अवैध शराब लेकर गया था। वह चण्डीगढ में प्रति पेटी 1100 रूपये की दर से खरीदता है और 2500 रू0 प्रति पेटी के हिसाब से उत्तराखण्ड, बिहार और उत्तर प्रदेष के विभिन्न जनपदो में सप्लाई करता है। शराब तस्करी में प्रयोग किये जाने वाली गाडी में कैविटी बनवा रखा है, उसी में छिपा कर सप्लाई करता है। इसके पूर्व लगभग दस साल पहले थाना नौचन्दी जनपद मेरठ में चोरी की गाडी खरीदने में मामले में पुलिस ने जेल भेजा था।
गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना बीकेटी, जनपद-लखनऊ में दाखिल करके मु0अ0सं0 72/2023 धारा 419/420 भादवि व 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।