लखनऊ (मानवी मीडिया) करीब डेढ़ महीने पहले जिन 63 झोलाछाप डॉक्टरों को सीएमओ की टीम ने चिन्हित किया था। कार्रवाई के नाम पर हाथ पर हाथ धरे बैठे सीएमओ को अचानक कार्रवाई की याद आई है। आनन-फानन में सभी सीएचसी प्रभारियों को इन डॉक्टरों पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से मरीज झोलाछाप डॉक्टरों के चक्कर में फंसकर जान गंवा रहे हैं। विभाग के जरिए डेढ़ माह पहले सभी झोलाछाप डॉक्टरों की कुंडली तैयार की गई थी। कार्रवाई करने के बजाय अफसर शांत बैठे थे। अब स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की नींद टूटी है तो सभी सीएचसी प्रभारियों को पत्र भेजकर कार्रवाई के निर्देश जारी हुए हैं।
जारी निर्देश में कहा गया है कि उनके क्षेत्र में आने वाले सभी झोलाछाप डॉक्टरों की अवैध क्लीनिक का संचालन रोकने के साथ ही मुकदमा भी दर्ज कराना हैं। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल का कहना है कि जल्द ही अभियान शुरू कर दिया जाएगा।