ज़ोन-2-जोनल अधिकारी मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में वार्ड यहियागंज में बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की / नोटिस ऑफ डिमांड के आलोक में कार्यवाही की गयी, जिसका ब्यौरा निम्न है:-
1-भवन सख्या - 253 / 098 भवन स्वामी - आसमां बीबी नादान महल रोड कुल देय गृहकर रू0 10,47,587 /-,
2-भवन संख्या - 251 / 146 भवन स्वामी- अनन्त राम ट्रस्ट, बाबू हलवाई टेढ़ी बाजार कुल देय गृहकर रू0 - 2,34,333 / -,
3-भवन संख्या - 215 / 006 / ए सुभाष मार्ग आशिंक वार्ड अम्बेडकर नगर में भवन संख्या- ई 009,
4-भवन स्वामी - SANPRA Food Products LTD कुल देय गृहकर बकाया रू0-55354 /-
5-वार्ड यहियागंज में भवन संख्या - 292 / 015 (14) सुभाष काम्पलेक्स तुलसीदास मार्ग भवन स्वामी - हामिद हुसैन एण्ड एएमपी, साजिद हुसैन कुल देय गृहकर रू0-920058 /-
उपरोक्त का मौके पर भुगतान न होनें के कारण भवनों को सील कर दिया गया । उक्त कार्यवाही कर अधीक्षक श्री विपिन उपाध्याय, सुनील त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक सुबोध वर्मा, विवेक सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, सिब्तें रजा, सुमित यादव, इसरार हुसैन, 296 की टीम एवं अन्य स्टाफ के सहयोग से सम्पादित की गयी।
ज़ोन-8-जोनल अधिकारी नंदकिशोर के नेतृत्व में गृहकर / सम्पत्तिकर के बड़े बकायेदारो के विरूद्ध कार्यवाही की गई, जिसका ब्यौरा निम्न है:-
1-भवन संख्या: 569GHA 186 बरगवां वार्ड-हिन्द नगर पर रू०-483400.00 बकाया
2-एम-684 / एफ. सेक्टर-एफ वार्ड विद्यावती 1 पर रू०-33000.00 बकाया
3-L/019/F सेक्टर-एफ वार्ड विद्यावती 1पर रू०-79946.62 बकाया
4-L-018 F सेक्टर-एफ वार्ड विद्यावती 1 पर रू०-4843918. बकाया
उपरोक्त पर बकाया होने पर सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक आजाद अहमद, सोनम सचान कर अधीक्षक विनय कुमार मौर्या द्वारा उक्त भवनों पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी। उक्त के अतिरिक्त निर्गत डिमाण्ड नोटिस के सापेक्ष रू०- 4.60 लाख गृहकर वसूल किया गया।
आज गृहकर के चलाये गए अभियान के तहत 4.60 रुपये की वसूली की गई।