राजभवन में मेघालय, शिलांग के 40 विद्यार्थियों ने किया भ्रमण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 11, 2023

राजभवन में मेघालय, शिलांग के 40 विद्यार्थियों ने किया भ्रमण


लखनऊः(मानवी मीडिया) राजभवन में मेघालय, शिलांग के 40 विद्यार्थी  तथा 05 अन्य प्रतिनिधि भ्रमण के लिए आये। भ्रमण पर आये दाल ने राजभवन में प्रमुख सचिव राज्यपाल श्रीमती कल्पना अवस्थी से भेंट की और अपने प्रदेश की विशेषताओं पर चर्चा की।  

देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  द्वारा चलाये जा रहे "एक भारत श्रेष्ठ भारत " अभियान के अंतर्गत युवा संगम - इंटर कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत आये इन विद्यार्थियों ने राजभवन के वृहद परिसर का अवलोकन किया। विद्यार्थियों को राजभवन के  इतिहास की जानकारी भी प्रदान की गयी । भ्रमण दल में आयी छात्राएं खूबसूरत प्रादेशिक परिधानों में नज़र आयीं। छात्राओं ने आपने प्रदेश के गारी ,खासी और जेनटिया जनजातीय परिधान धारण किये हुए थे। विद्यार्थियों की वृहद् जानकारी के लिए यहां प्रज्ञा कक्ष में राजभवन के समस्त दर्शनीय स्थलों , उद्यानों और इमारतों पर एक वीडिओ क्लिप भी दिखाई गयी।


Post Top Ad