सीजनल एनफ्लूएंजा/एच3एन2 से बचाव एवं रोकथाम हेतु दिशा-निर्देश - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 15, 2023

सीजनल एनफ्लूएंजा/एच3एन2 से बचाव एवं रोकथाम हेतु दिशा-निर्देश

लखनऊ (मानवी मीडिया)भारत के कई राज्यों में सीजनल एनफ्लूएंजा/एच3एन2 के रोगी पाये गये है। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए सीजनल एनफ्लूएंजा/एच3एन2 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु निम्न सावधानियां एवं प्रोटोकाल का अनुपालन कराया जाना नितान्त आवश्यक है। 

सीजनल एनफ्लूएंजा/एच3एन2 के लक्षण:-

खाॅसी, गले में खरास, नाक बहना या नाक बंद रहना, सिरदर्द, शरीर में दर्द, बुखार, ठंड लगना, थकान, संास फूलना, दस्त एवं उल्टी।

एनफ्लूएंजा/एच3एन2 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु दिषा-निर्देष

सार्वजनिक स्थलों, चिकित्सालयों, कार्यालयों, बाजारो एवं अन्य भीडभाड वाले स्थानो पर मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करें। 

खांसते एवं छीकते वक्त नाक एवं मुंह ढक कर रखे। 

नाक, चेहरा एवं आॅख को बार-बार छूने से बचे। 

पानी एवं तरल पदार्थ का अत्यधिक प्रयोग करे। 

हाथ मिलाने एवं गले मिलने से बचे। 

सार्वजनिक स्थलों पर थूके नही। 

सोशल डिस्टेसिंग का पालन सुनिश्चित करंे। 

वृद्ध एवं बच्चों को उक्त भीड भाड वाले जगहों पर ले जाने से बचे। 

सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारो एवं अन्य भीडभाड वाले स्थानों पर साफ-सफाई सुदृढ रखी जाए तथा जनमानस को एनफ्लूएंजा से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार किया जाए। 

एनफ्लूएंजा के लक्षण आने पर नजदीकी चिकित्सालय में सम्पर्क करें तथा चिकित्सीय परामर्श पर ही दवा का प्रयोग करे।

Post Top Ad