लखनऊ (मानवी मीडिया) चौक कोतवाली में खुनखुन जी ज्वैलर्स के मालिक उत्कर्ष अग्रवाल ने लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है। ज्वेलर्स का कहना है कि उनके वाट्सएप नंबर पर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के नाम से धमकी दी गई और 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है।
चौक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केशव तिवारी के मुताबिक, चौक स्थित खुनखुन जी ज्वैलर्स के मालिक उत्कर्ष अग्रवाल ने लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पीड़ित सर्राफ ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 11:35 बजे उनके वाट्सएप नंबर पर एक अन्जान नंबर से कॉल आई। फोनकर्ता ने दुर्दांत अपराधी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के नाम से धमकी देते हुए 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रुपये न मिलने पर ज्वेलर्स के परिवार को जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सर्विलांस की मदद से पुलिस वाट्सएप नंबर को ट्रेस कर रही है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
इससे पहले भी सर्राफ से मांगी गई थी रंगदारी
गत 9 जून 2022 को सरोजनीनगर थानाक्षेत्र अन्तर्गतअन्नपूर्णा ज्वैलर्स के मालिक जितेंद्र कुमार को वॉट्सऐप कॉल करके गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। मांग पूरी नहीं होने पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तरह हत्या करने की धमकी भी दी गई थी।