छावनी परिषद के चुनाव की तारीख घोषित:30 अप्रैल को होगा चुनाव - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 10, 2023

छावनी परिषद के चुनाव की तारीख घोषित:30 अप्रैल को होगा चुनाव


लखनऊ  (मानवी मीडियाछावनी परिषद के चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। उसको लेकर अभियान तेज कर दिया गया है। आचार संहिता लागू कर दी गई है। अब नामांकन शुरू होगा। 29 मार्च को प्रत्याशी नामांकन करेंगे। इसके बाद 31 मार्च को रिटर्निंग अफसर सुबह 11 बजे से नामांकन पत्रों की जांच करेंगे। छावनी में करीब 45 हजार वोटर है और एक लाख से ज्यादा आबादी रहती है। यहां विकास का कार्य कैंट बोर्ड की तरफ से किया जाता है।

जानकारों का कहना है कि 30 अप्रैल को सभी आठ वार्डों में चुनाव होग। इसमें सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इसके लिए पोलिंग बूथ भी तैयार कर दिया गया है। पूरा चुनाव सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा।

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का मौका

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का मौका भी है। 14 मार्च तक छूटे हुए लोग सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इसके बाद 18 मार्च तक मतदाता सूची संबंधी आपत्तियां दाखिल होगी। उसके बाद 28 मार्च को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उसके बाद 29 मार्च को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे। 31 मार्च को सुबह 11 बजे से प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच होगी।

चुनाव चिंह 6 अप्रैल को मिलेगा

चुनाव में हिस्सा लेने वाले प्रत्याशियों को सुबह 11 बजे से चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे। जानकारों का कहना है कि चुनाव चिंह में हवाई जहाज, अलमारी, कुल्हाड़ी, गुब्बारा, गैस सिलेंडर, केला, बल्ला, ऊन, सीटी, वायलन, ताला चाभी, नगाड़ा, सिलाई मशीन, टीवी, टेंट चिंह के तौर पर मिलेंगे।

कहां क्या आरक्षण रहेगा जाने

चुनाव को लेकर आरक्षण भी घोषित हो गया है। इसमें वार्ड नंबर एक को एससी-एसटी के लिए आरक्षित किया गया है। उसके अलावा वार्ड संख्या 2, 3 व 7 महिला आरक्षण रहेगा। बाकी बचे 4, 5, 6 व 8 वार्ड अनारक्षित रहेंगे। यहां से जनरल और कोई भी प्रत्याशी चुनाव लड़ सकता है।

वार्ड के अनुसार बने पोलिंग बूथ

  • वार्ड संख्या एक में बीसी बाजार स्कूल बिल्डिंग और केंद्रीय विद्यालय -2
  • वार्ड संख्या दो में आर ए बाजार स्कूल बिल्डिंग, नीता मेमोरियल पॉलीक्लीनिक और केंद्रीय विद्यालय-1
  • वार्ड संख्या तीन में आरबीआई बाजार स्कूल बिल्डिंग, कम्युनिटी सेंटर पीसीडीए
  • वार्ड संख्या चार में कम्युनिटी सेंटर नेहरू रोड, एलएओ कार्यालय
  • वार्ड संख्या पांच में हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज पुराना परिसर, सेंट पॉल स्कूल
  • वार्ड संख्या छह में जेडआरओ कार्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, कैटल पाउंड, मॉल एवेन्यू पार्क
  • वार्ड संख्या सात में पुरानी संस्कृत पाठशाला, बनिया मोहाल उर्दू मिशन स्कूल की पुरानी धर्मशाला
  • वार्ड संख्या आठ में संस्कृत पाठशाला, मंगल पांडेय रोड और आरबीआई बाजार स्कूल बिल्डिंग

Post Top Ad