प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि उन्होंने आज नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कृषि योजना के केंद्रीय अंश की अवशेष धनराशि शीघ्र जारी करने के लिए केंद्रीय मंत्री से अपील की। केंद्रीय कृषि मंत्री ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की द्वितीय किश्त के रूप में 70 करोड़ 82 लाख, कृषि प्रसार के लिए चलाई जाने वाली योजना सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (एसएमएई) के लिए 54 करोड़ 80 लाख, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम) के लिए 25 करोड़ 83 लाख तथा किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाने के लिए चलाई जाने वाली योजना सबमिशन ऑफ़ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन के लिए 43 करोड़ 50 लाख रुपयों की केंद्रीय किश्त आगामी 2 दिन के भीतर जारी कर देने का आश्वासन दिया।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से भी मुलाकात की। उन्होंने पीएम कुसुम योजना अंतर्गत अवशेष केंद्रीय अंश को शीघ्र जारी करने की अपील की। केंद्रीय मंत्री द्वारा पीएम कुसुम योजना अंतर्गत स्थापित किए जा रहे सोलर पंप के प्रथम फेस के लिए अवशेष दूसरी किश्त के रूप में 38.67 करोड रुपयों की धनराशि आगामी दो दिनों में जारी करने का आश्वासन दिया गया। केंद्र सरकार द्वारा द्वितीय फेज के लिए 31 करोड़ रुपए की धनराशि पहले जारी की जा चुकी है। राज्य सरकार दोनों ही फेज के लिए पहले से 116 करोड़ रुपयों की धनराशि जारी कर चुकी है। यहां यह ध्यातव्य है कि राज्य सरकार द्वारा दोनों फेज में कुल 30 हजार सोलर पंप स्थापित किए जाने का लक्ष्य है। जिसके सापेक्ष फरवरी 2023 तक कुल 12620 सोलर पंप किसानों के खेतों में स्थापित किए जा चुके हैं।