लखनऊ (मानवी मीडिया) हिंडेनबर्ग की पहली रिपोर्ट आने के बाद देश के राजनीतिक गलियारों में आया भूचाल अभी थमा भी नहीं है कि "हिंडेनबर्ग ने ट्वीट कर ऐलान किया है कि उनकी एक नई रिपोर्ट जल्दी ही सामने आने वाली है यह भी एक बड़ी रिपोर्ट है"....
अदानी समूह पर हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट के बाद देश का राजनीतिक माहौल अभी भी गर्म है। देश की तमाम विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे को लेकर लगातार हंगामा कर रही हो और जेपीसी की मांग कर रही हैं। संसद का बजट सत्र भी इसी हंगामे के बीच संपन्न हुआ है। लेकिन विपक्ष कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं है और जांच की मांग पर अड़ा हुआ है। देखना होगा कि दूसरी रिपोर्ट में क्या आता है। पहली रिपोर्ट के बाद से ही मोदी सरकार की सर्दी बढ़ी हुई है। दूसरी रिपोर्ट आने के बाद मोदी सरकार पर दबाव बढ़ेगा और विपक्ष के हमले तेज होंगे। 2024 में होने वाले चुनाव पर भी इसका प्रभाव पड़ने की संभावना है। क्योंकि चुनाव तक विपक्ष इस मुद्दे को छोड़ने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है।