मेरठ (मानवी मीडिया) गैंगस्टर एक्ट में नामजद पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की 22 करोड़ की संपत्ति अब तक जब्त की जा चुकी है। जल्द ही चिह्नित की गई अन्य संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। इन संपत्तियों से जुड़ी रिपोर्ट तैयार हो चुकी है।बताया गया कि पूर्व मंत्री व मीट माफिया हाजी याकूब कुरैशी की कुल 31.70 करोड़ की संपत्ति जब्तीकरण के लिए चिह्नित की गई है।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पिछले साल थाना खरखौदा में मीट फैक्टरी के भीतर अवैध रूप से मीट पैकेजिंग के मामले में मुकदमा दर्ज किया था।
इस मामले में गैंगस्टर का मुकदमा भी हाजी याकूब के परिवार पर दर्ज किया गया था। मामले की विवेचना पुलिस की टीम एसएसपी के मार्गदर्शन में कर रही है।
याकूब के अभी कई भवन और खेत की कुर्की नहीं हो पाई है। इनकी कीमत करोड़ों में आंकी गई है। इसी तरह लग्जरी वाहन भी चिह्नित किए गए हैं। उन्हें भी जब्त किया जाना है।