'वृंदावन योजना' सेक्टर-2 में 35 मीटर तक सड़क खराब:बिल्डर से निर्माण के दौरान खोदाई का काम ज्यादा कराया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 22, 2023

'वृंदावन योजना' सेक्टर-2 में 35 मीटर तक सड़क खराब:बिल्डर से निर्माण के दौरान खोदाई का काम ज्यादा कराया


लखनऊ (मानवी मीडियाबिल्डरों की मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। नया मामला वृंदावन योजना सेक्टर 2 का आया है। यहां राशि इंफ्राटेक ने बिना अनुमति बिल्डिंग का 20 मिनट इतना ज्यादा खोज डाला।

ऐसे में पास से गुजरने वाली सड़क 35 मीटर तक खराब हो गई है। इसकी वजह से इलाके के 10000 से ज्यादा लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही है। बिल्डर के खिलाफ आवास विकास लेसा और जलकल विभाग ने नोटिस भेज दिया है हालांकि इसका निर्माण कब तक होगा कोई विभाग इस बात को बताने के लिए तैयार नहीं है।

पिछले 2 दिन से हुई बारिश की वजह से बेसमेंट में पूरी तरह से पानी भर गया था और वह पानी सड़क पर आ गया था ऐसे में सड़क कमजोर हो गई और वह 35 मीटर तक लंबाई में खराब हो गई है। यार आने वाले स्थानीय निवासी पीके श्रीवास्तव ने बताया कि बिल्डर काफी दिन से खुदाई का काम कर रहा था ।

आवास विकास का कार्यालय पास फिर अवैध निर्माण जारी

बड़ी बात यह है कि हम यहां कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर आवास विकास का कार्यालय है। उसके बाद भी इंजीनियर इस मामले में आंख बंद किए हुए थे। अब मामला गरमाया है तो नोटिस भेज कर खुद को बचाने की कार्रवाई में विभागीय अधिकारी और इंजीनियर लग गए है।

सड़क टूटे 24 घंटे से ज्यादा हो गए लेकिन इसको बनाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि इसकी वजह से जलकल को भी नुकसान हुआ है। यहां से गुजरने वाली पाइप लाइन को भी दिक्कत आई है।

इसकी वजह से जलकर ने नोटिस दिया है इसके अलावा बिजली के तार यहां से गुजरते हैं जिसके कारण लेसा ने बिल्डर को नोटिस जारी किया है। राशि इंफ्राटेक बिल्डर पिछले कई दिनों से अवैध तरीकों से यह खुदाई करवा रहा था।

Post Top Ad