ज़ोन-1- जोनल अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री के नेतृत्व में लालकुआँ वार्ड, मौलवीगंज वार्ड व नजरबाग वार्ड में गृहकर बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की अभियान चलाया गया।जिसका ब्यौरा निम्न है:-
1-लालकुआँ वार्ड में मदन मोहन चावला व राजीव चावला, 92 / 053CC / B-1FF ( 166A), गौतम बुद्ध मार्ग पर बकाया गृहकर रु0 230135.52,
2-मंजू चावला, 92/053CC/B- 4FF ( 166A ), गौतम बुद्ध मार्ग पर बकाया गृहकर रु0 155701.32,
3-स्वयं प्रकाया अग्रवाल व रजनी गोयल 92 / 053CC / B-3FF(166A), गौतम बुद्ध मार्ग पर बकाया गृहकर रु0 156103.08,
4-मेनका अग्रवाल, 92/053CC/D-1UGF ( 166A), गौतम बुद्ध मार्ग पर बकाया गृहकर रु0 176622.24
5- मौलवीगंज वार्ड में मोहम्मद इशाक एण्ड अदर्स, 158/027, 27A गंगा प्रसाद रोड पर बकाया गृहकर रु० 1887265.00
6- नजरबाग वार्ड में मोहम्मद असलम, 108 / 127 तालाब गगनी शुक्ल पर बकाया गृहकर रु० 137000.00,
7-नवनीत गुप्ता 110/019, तालाब गगनी शुक्ल पर बकाया गृहकर रु0 75000.00,
8-मोहम्मद हसन, 110/096, बाईसी की मस्जिद पर बकाया गृहकर रु0 31000.00
उपरोक्त भवनों का बकाया जमा न होने के कारण सीलिंग की कार्यवाही की गई।
उक्त अभियान कर अधीक्षक, अनुप कुमार, ओम प्रकाश सिंह, द्वारा किया गया, जिसमें राजस्व निरीक्षक, धनवीर सिंह, राजेश पाण्डेय, राजा भैया कर विभाग एंव 296 विभाग टीम की उपस्थिति में चलाया गया।
ज़ोन-2- जोनल अधिकारी श्री मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता मे वार्ड राजाबाजार में बड़े बकायदारों के विरूद्ध कुर्की / नोटिस ऑफ डिमांड के आलोक में कार्यवाही की गयी, जिसका ब्यौरा निम्न है-
1-भवन संख्या-220 / 047 भवन स्वामी- बरकत उल्ला दरियाई टोला कुल देय गृहकर रू0 1,12,706 /-
2-भवन संख्या - 292 / 068N भवन स्वामी- मो० अशफाक सुभाष काम्पलेक्स कुल देय गृहकर रू0 24.43,444 / -
3-भवन संख्या-219 / 10 भवन स्वामी हामिद हुसैन पाटा - नाला कुल देय गृहकर रू० 94.965/-
4-भवन संख्या-219 / 15 भवन स्वामी खेरून निशा, पाटा नाला राजाबाजार कुल देय गृहकर रू0 55.415 /-
5-भवन संख्या 217 / 43 भवन स्वामी मो०तारिक, पाटा नाला बड़ा इमामबाडा कुल दय गृहकर रू0 54,826 / का मौके पर भुगतान न होने के कारण सील कर दिया गया,
6-वार्ड ऐशबाग में भवन संख्या - 267 / 038ग भवन स्वामी श्रीमती आशमा एवं मो० मतलूब शम्शी कुल दय गृहकर रू० 94249.35 / - के सापेक्ष पूर्ण भुगतान कराया गया।
7- वार्ड राजाबाजार में भवन संख्या - 219 / 018के पाटा नाला भवन स्वामी अशफाक कुल देय गृहकर रू0 - 78,676 /- के सापेक्ष रू0-30,000/- जमा कराया गया।
8- वार्ड राजेन्द नगर में भवन संख्या 215 / 355क भवन स्वामी- कृष्णा कम्पोजिंग कुल देय गृहकर रू० 32,173 /-
9-भवन संख्या - 273 / 03 भवन स्वामी- किशनलाल कुल देय गृहकर रू0 48,079/- का पूर्ण भुगतान कराया गया।
उपरोक्त भवनों में से जिनका बकाया जमा नही किया गया उनके ऊपर सीलिंग की कार्यवाही की गई।
इसके अतिरिक्त लेबर कॉलोनी वार्ड मे गृहकर वसूली हेतु कैम्प लगाया गया जिसमें कर निर्धारण के विरूद्ध 5 आपत्तिया प्राप्त हुई।
उक्त कार्यवाही कर अधीक्षक विपिन उपाध्याय सुनील त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक सुबोध वर्मा, विवेक सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, सिब्तें रजा, सुमित यादव, इसरार हुसैन, 296 की टीम एवं अन्य स्टाफ के सहयोग से सम्पादित की गयी।