लखनऊ (मानवी मीडिया) विकास प्राधिकरण में रजिस्ट्री कराने के लिए चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इसके लिए प्राधिकरण भवन में सिंगल विन्डो सिस्टम के तहत एक विशेष काउंटर बनाया जाएगा। इसके साथ 15 अप्रैल से योजनावार विशेष रजिस्ट्री कैम्प संचालित किया जाएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष डॉक्टर रोशन जैकब ने बुधवार को प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक में इस बाबत निर्देश जारी किया।
एलडीए वीसी डॉक्टर इन्द्रमणि त्रिपाठी व सचिव पवन कुमार गंगवार द्वारा उनके समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। मंडलायुक्त ने कहा कि विशेष रजिस्ट्री कैम्प में योजना से सम्बंधित समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। रजिस्ट्री के लिए आवेदन करने वाले आवंटी से समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराकर तीन दिन में निबंधन की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि कैम्प की शुरूआत करने से पहले सभी योजनाओं का लीज प्लान आदि पूर्ण करा लिया जाए।
अवैध निर्माण पर 100 फीसदी कार्रवाई की जाए
कमिश्नर ने इस दौरान प्रवर्तन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अवैध निर्माण पर 100 फीसदी कार्रवाई करने का आदेश जारी किया। इसमें अवैध प्लाटिंग, रो-हाउस भवन, होटल एवं व्यवसायिक निर्माणों को प्रथम प्राथमिकता पर रखते हुए प्रवर्तन की तरफ से कार्रवाई करने का आदेश दिया।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि कहा कि अप्रैल 2022 से लेकर मार्च, 2023 तक विहित न्यायालय द्वारा पारित किए गए सीलिंग आदेश तथा इनके सापेक्ष प्रश्नगत स्थलों पर की गयी कार्यवाही का ब्योरा उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाए। इसमें प्रत्येक जोन से अपीलीय न्यायालय में लंबित वादों की सूची भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सील किए गए अवैध निर्माणों की निरंतर मॉनिटरिंग कराई जाए तथा निरीक्षण के समय की फोटो के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।