लखनऊ (मानवी मीडिया) माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 12वीं के छात्रों को रोबोटिक्स तथा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसे विषयों का प्रशिक्षण देगा। इस संबंध में आवेदन की तिथि बुधवार को जारी कर दी गई है। जारी तिथि के मुताबिक 10 मार्च तक छात्र आवेदन कर सकते हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए विभाग के निदेशक डॉ महेन्द्र देव ने बताया कि प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के परिप्रेक्ष्य में डिजिटल शिक्षा को प्रोत्साहित करने तथा उच्च स्तरीय संस्थानों में प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विश्व बैंक पोषित संकल्प परियोजना के अन्तर्गत आईआईटी, मंडी (हिमाचल प्रदेश) व उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के बीच हस्ताक्षरित अनुबन्ध किया गया है।
इसके क्रम में, प्रोजेक्ट ‘‘प्रयास-2.0‘‘ के प्रथम चरण में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा-12 में साइंस स्ट्रीम में अध्ययनरत 100 छात्रों को औद्योगिक परिदृश्य की आवश्यकतानुरूप रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इन्टैलीजेंस जैसे विषयों में ग्रीष्मावकाश की अवधि (समर कैम्प) में आईआईटी, मण्डी (हिमाचल प्रदेश) में प्रशिक्षण दिये जाने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
आवेदन के लिए वेबसाइट https://forms.gle/sDLDgjq7dgBjDLKk9 पर आवेदन किया जा सकता है। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च है। आवेदन पत्र ऑनलाइन ही सबमिट होगा किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। छात्रों को ऑनलाइन आवेदन में प्रतिभाग न करने की दशा में उसे अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा तथा विभाग का निर्णय अन्तिम होगा।